क्वाड देशों के बीच 24 सितंबर को इन-पर्सन (जिसमें नेता मौजूद रहेंगे) समिट होने जा रही है। वॉशिंगटन में होने वाली इस समिट की मेजबानी पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलियाई PM स्कॉट मॉरीसन और जापानी PM योशिहिदे सुगा भी शामिल होंगे। पीएम मोदी 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की महासभा में भाषण भी देंगे। प्रधानमंत्री के रूप में ये मोदी का 7वां अमेरिका दौरा होगा। इससे पहले मोदी सिंतबर 2019 में अमेरिका के दौरे पर गए थे।
कोरोना के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दूसरा विदेश दौरा है। इससे पहले वो इसी साल 26-27 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर गए थे।
क्वाड क्या है? इसमें कौन से देश शामिल हैं? इस बार की समिट का एजेंडा क्या होगा? क्वाड देशों को चीन से क्या दिक्कत है? कोरोना से पहले मोदी हर साल कितने विदेश दौरे करते थे? कब-कब मोदी के 2 विदेश दौरों के बीच 3 महीने से ज्यादा का गैप रहा? आइए जानते हैं…
क्वाड क्या है?
इस बार की समिट का एजेंडा क्या होगा?
सितंबर में होने वाली समिट के पहले 12 मार्च को क्वाड की वर्चुअल बैठक हुई थी। इस बैठक में तय हुए एजेंडों पर इस बैठक में बात होगी। इसके अलावा कोविड-19, जलवायु परिवर्तन, नई तकनीकें, साइबरस्पेस और इंडो-पैसेफिक क्षेत्र को मुक्त रखने जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा।
12 मार्च को हुई वर्चुअल मीटिंग में चारों देशों ने वैक्सीन बनाने के अपने संसाधनों को साझा करने पर सहमति जताई थी। इसका मतलब यह है कि चारों देशों के पास वैक्सीन बनाने की जो क्षमताएं हैं, उन्हें और बढ़ाया जाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि US इंडो पैसेफिक में सभी सहयोगियों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा था कि अमेरिका क्लाइमेट चेंज की चुनौतियों से निपटने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए एक नया मैकेनिज्म लाने जा रहे हैं।
क्वाड देशों को चीन से क्या दिक्कत है?
कोरोना से पहले हर साल कितने विदेश दौरे करते थे मोदी?
मोदी को प्रधानमंत्री बने 7 साल 3 महीने हो चुके हैं। उन्होंने 26 मई 2014 को पहली बार और 30 मई 2019 को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 2014 से नवंबर 2019 तक वो 59 बार विदेश दौरे पर गए।
कोरोना से पहले 2019 में ही उन्होंने 11 विदेश दौरे किए। इस दौरान 35 दिन विदेश में रहे। 2020 ऐसा पहला साल बीता जब उन्होंने एक भी विदेश यात्रा नहीं की। 16 महीने के ब्रेक के बाद 26-27 मार्च 2021 को मोदी बांग्लादेश के दौरे पर गए।
अपने अब तक के 60 दौरों में उन्होंने 107 देशों (इनमें 2 या उससे ज्यादा दौरे भी शामिल हैं) की यात्रा की है। इस दौरान वो सबसे ज्यादा छह बार अमेरिका के दौरे पर गए। इस दौरान वो कुल 231 दिन विदेश में रहे हैं।
कोरोना से पहले कब-कब मोदी के दौरों पर लगा बड़ा ब्रेक?
कोरोना आने से पहले सिर्फ चार मौके ऐसे आए जब प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार तीन महीने से ज्यादा समय तक कोई विदेश दौरा नहीं किया। इनमें सबसे लंबा गैप नवंबर 2016 से मई 2017 के बीच रहा। इसका एक कारण ये भी था कि, उस समय उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव भी थे। इन 5 राज्यों में मोदी ने नवंबर 2016 से लेकर मार्च 2017 के बीच 38 दौरे किए थे। इसमें से सबसे ज्यादा 27 दौरे अकेले उत्तर प्रदेश में किए थे। चुनाव में भाजपा ने यहां की 403 सीटों में से 325 सीटें जीती थीं। भाजपा 5 में से 4 राज्यों में सरकार बनाने में कामयाब रही थी। अकेले पंजाब में उसे सरकार गंवानी पड़ी थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.