2022 में दुनिया की लैबोरेटरीज में भी सुपर एक्सपेरिमेंट हुए। अमेरिका की नेशनल इंग्निशन फैसिलिटी लैब में वैज्ञानिक सूरज की टेक्नीक से एनर्जी बनाने में कामयाब रहे। न्यूक्लियर फ्यूजन नाम के इस तरीके से एक घर को एक ग्लास पानी से पूरे साल बिजली दी जा सकेगी। इससे खतरनाक रेडियोएक्टिव परमाणु कचरा भी नहीं बनेगा।
अमेरिका के ही MSKCC Cancer Treatment Centre के साइंटिस्ट ने एक दवा बना दी, जिससे ट्रायल में शामिल सभी मरीजों का कैंसर खत्म कर दिया।
फिनलैंड के वैज्ञानिकों ने रेत की ऐसी बैटरी बना दी जिसमें 600 डिग्री सेल्सियस की हीट को स्टोर किया जा सकता है।
तो आइए 2022 के 8 ऐसे चौंकाने वाले एक्सपेरिमेंट्स को जानते हैं जो हमारा फ्यूचर बदल देंगे...
नए साल से जुड़ी बाकी अन्य खबरों को पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.