न्यूक्लियर पावर वाली सबमरीन देगी चीन को चुनौती:अमेरिकी टेक्नोलॉजी से इंडो-पैसिफिक रीजन पर रहेगी नजर; जानिए क्यों परेशान है चीन

3 महीने पहलेलेखक: निकिता पाटीदार
  • कॉपी लिंक

चीन भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए बड़ी परेशानी बन रहा है। इसी से निपटने के लिए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने नई प्लानिंग बनाई है। जिससे इंडो-पैसिफिक रीजन में चीन के दबदबे को कम किया जा सके। इस डील को ऑकस नाम दिया गया है।

जानना जरूरी है कि क्या है ये ऑकस डील, जिससे तिलमिला उठा है चीन? ऊपर दिए गए फोटो पर क्लिक करें और देखें वीडियो…