मैं एक कहानीकार हूँ; मैं उन जगहों पर जाना चाहता हूं जहां अन्य लोग नहीं गए और हर बार वहां से लौट कर एक ऐसी कहानी बताना चाहता हूं जो किसी ने पहले कभी नहीं सुनी…
ये बात जेम्स कैमरून ने एक इंटरव्यू में कही थी। इन्हीं लाइनों में कैमरून की फिल्मों का सार छिपा है। कैमरून को आज दुनिया बॉक्स ऑफिस किंग के नाम से बुलाती है। लेकिन बहुत कम लोग ही इस बात को जानते है कि जो डॉयरेक्टर आज 4 दशकों से फिल्मों की दुनिया को नए ढंग से रच रहा है, वो एक कॉलेज ड्रॉपआउट है।
दुनिया को टर्मिनेटर-अवतार जैसी दुनिया से रूबरू करवाने वाले कैमरून, आज वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दो बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई करने वाली तीन फिल्मों के निर्देशक बन गए हैं। कैमरून की 1997 में रिलीज हुई 'टाइटैनिक', 2009 में आई 'अवतार' और 2022 में 'अवतार 2' तीनों ही फिल्मों ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर दो बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया है।
आज लग्जरी लाइफ में जानिए जेम्स कैमरून की जिंदगी के बारे में…
स्पाइडरमैन के फैन कैमरून, कॉमिक आर्टिस्ट बनना चाहते थे
कनाडा के ओन्टारियो में जन्मे जेम्स कैमरून के पिता फिलिप पेशे से इंजीनियर थे और उनकी मां शर्ली एक नर्स थी। शुरूआती दिनों में जेम्स को ड्राइंग करने का काफी शौक रहा। मार्वेल की कॉमिक्स में स्पाइडरमैन उनका सबसे फेवरेट कैरेक्टर था। कैमरून इन्हीं कॉमिक्स को पढ़ने के बाद बड़ा होने पर एक कॉमिक-बुक आर्टिस्ट बनना चाहते थे। लेकिन फिर उनके पिता का ट्रांसफर कैलिफोर्निया हो गया इसके बाद कैमरून हॉलीवुड के करीब आते गए।
पिता चाहते थे इंजीनियर बनाना, कैमरून पढ़ाई छोड़ बन गए डायरेक्टर
कैमरून के पिता चाहते थे कि उनका बेटा इंजीनियर बने। लेकिन जेम्स ने फिल्में बनाने और लिखने के लिए 20 साल की उम्र में कॉलेज छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने घर पर ही फिल्में बनाईं। लेकिन उनका जीवन अभी भी हॉलीवुड के सपने से बहुत दूर था और पैसे कमाने के लिए इस बीच कैमरून ने ट्रक भी चलाया। जेम्स के फिल्मी करियर ने आखिरकार उड़ान तब भरी जब एक दोस्त ने उनकी स्क्रिप्ट को छोटे निवेशकों को दिखाया। स्क्रिप्ट पर काम चालू हुआ तो कैमरून ने ट्रक ड्राइविंग छोड़ दी। 1980 में जेम्स की पहली शॉर्ट फिल्म जेनॉन जेनेसिस आई। इसके बाद तो कैमरून एक अलग ही फिल्मी राइड को ड्राइव करने लगे। 1984 की द टर्मिनेटर के बाद 1997 में आई टाइटैनिक जिसके लिए उन्हें तीन ऑस्कर मिले।
कैमरून ने कुल पांच शादियां की…
जेम्स कैमरून का निजी जीवन भी उनकी फिल्मों की तरह ही उतार चढ़ाव से भरा रहा है। जेम्स ने कुल पांच शादियां की, उनकी पहली शादी 1978 में हुई थी। 1997 तक तीन शादियां टूट जाने के बाद उन्होंने द टर्मिनेटर स्टार लिंडा हैमिल्टन से शादी की, जिसके साथ उनकी एक बेटी जोसेफिन है। दो साल बाद हैमिल्टन से भी तलाक हो गया। इसके बाद साल 2000 में जेम्स ने पांचवीं शादी की, सूजी एमिस उनकी पत्नी बनी। सूजी और जेम्स के तीन बच्चे हैं। फिलहाल पूरा परिवार न्यूजीलैंड के आलीशान बंगले में रहता है।
अमेरिका से लेकर न्यूजीलैंड तक में बंगले
68 साल के कैमरून न्यूजीलैंड को अब अपना घर बताते हैं। लेकिन न्यूजीलैंड शिफ्ट होने से पहले कैमरून कैलीफोर्निया के मालीबु के एक आलीशान बंगले में रहते थे। 8 हजार स्क्वायर फीट में फैले इस बंगले में 6 बेडरुम और 7 बाथरुम है। इसके अलावा बंगले में एक गेस्ट हाउस, दो स्वीमिंग पूल और एक टेनिस कोर्ट भी मौजूद है। 2012 में अवतार फिल्म न्यूजीलैंड में बनाने के बाद कैमरून ने वही पर एक घर और फॉर्म खरीद लिया। 3700 एकड़ की जमीन पर बने कैमरून के घर में एक फार्म के साथ सारी सुख-सुविधाएं मौजूद है।
कैमरून कनाडा के एक वाइनरी के भी मालिक
जेम्स कैमरून आलीशान बंगलों के अलावा कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में एक वाइनरी के भी मालिक हैं। 84 एकड़ में फैले ब्यूफोर्ट वाइनयार्ड एंड एस्टेट नाम की इस वाइनरी को कैमरून ने 2.9 मिलियन डॉलर यानी करीब 23 करोड़ रुपए में खरीदा था। उनकी ये वाइनरी आज दस अलग-अलग किस्मों की वाइन बनाती है।
टाइटैनिक बनाते समय एक सबमरीन खरीद ली थी
टाइटैनिक फिल्म बनाते वक्त जेम्स कैमरून ने सबमरीन खरीदी थी। समुद्र के अंदर की दुनिया को एक्सप्लोर करने के लिए ट्राइटन नाम की सबमरीन को कैमरून ने करीब 24 करोड़ रुपए में खरीदा था। बाद में इसी का इस्तेमाल कर उन्होंने अपनी कई फिल्मों के अंडरवॉटर सीन्स की शूटिंग की।
कैमरून रोलेक्स घड़ियों के फैन
जेम्स कैमरून खुद को रोलेक्स का सबसे बड़ा फैन बताते है। रोलेक्स की सबमरीनर नाम की घड़ी कैमरून की सबसे पसंदीदा है। उन्होंने इसे 1986 में अपनी फिल्म 'एलियंस' की सफलता के बाद खरीदा था। 1953 में खासतौर पर डाइवर्स के लिए लॉन्च हुई रोलेक्स सबमरीनर, पहली ऐसी वॉटरप्रूफ घड़ी थी जो समुद्र की 330 फीट गहराई में भी सही समय बताने में सफल रही।
जेम्स कैमरून के पास सुपरकार्स और बाइक्स की भरमार
लार्जर दैन लाइफ फिल्में बनाने, गहरे समुद्र को एक्सप्लोर करने और महंगी घड़ियों का आनंद लेने के अलावा जेम्स कैमरून को बाइक्स का शौक भी है। उनके पास दुनिया की सबसे तेज मोटरसाइकिलों में से एक डुकाटी 848 ईवीओ है। इसके साथ उनके पास एक नहीं बल्कि तीन हार्ले डेविडसन बाइक हैं। उनकी हार्ले बाइक को आपने फिल्म टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे में भी देखा होगा। वहीं कैमरून की कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज बेंज से लेकर कार्वेट C6 कन्वर्टिबल कार है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.