भारत की धरोहरें जल्द लौटेंगी अपने देश:ब्रिटिश सरकार इनसे करती है मोटी कमाई, संसद की रिपोर्ट में इन्हें वापस लाने को कहा

9 दिन पहलेलेखक: सिद्धार्थ शर्मा
  • कॉपी लिंक

भारत ब्रिटिश म्यूजियम्स में रखी 80 हजार से ज्यादा, देश की धरोहरों को वापस लाने की तैयारी में हैं। इन बेशकीमती कलाकृतियों से, ब्रिटेन सालाना 3 हजार करोड़ रुपए कमाता है।

जानना जरूरी है, भारत की धरोहरों का वापस लाने का प्लान क्या है? कोहिनूर हीरा समेत वो कौन सी चीजें हैं जो ब्रिटिश शासन में देश के बाहर भेजी गई? ऊपर दिए गए फोटो पर क्लिक करें और देखें वीडियो…….