पुतिन की सेना 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला करती है और महज 12 घंटे बाद यूक्रेन में घुसकर चेर्नोबिल न्यूक्लियर पॉवर प्लांट पर कब्जा कर लेती है। आपने सुना ही होगा, देख भी लिया होगा। हर कहीं चल जो रहा है। हमारे यहां भी, यानी दैनिक भास्कर में भी, लेकिन क्या आपको पता है कि चेर्नोबिल हादसे के बाद उस प्लांट को ढंका कैसे गया था? शायद न पता हो…
पूरी खबर पढ़ने से पहले पोल में हिस्सा लीजिए...
इतिहास में न्यूक्लियर पॉवर प्लांट के दो ही बड़े हादसे दर्ज हैं। 1986 में तब के सोवियत यूनियन का चेर्नोबिल और 2011 में जापान का फुकुशिमा। तो इस बार के मंडे मेगा स्टोरी में इन हादसों के बाद इन प्लांट्स के ढंकने की कहानी। साथ में बाकी जानकारी तो हाेगी ही। तो शुरू करते हैं…
ये तो हुई दुनिया के सबसे भयानक न्यूक्लियर डिजास्टर चेर्नोबिल की बात। आइए, अब जापान के फुकुशिमा में हुए दूसरे बड़े न्यूक्लियर हादसे की कहानी बताते हैं..
ग्राफिक्सः पुनीत श्रीवास्तव
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.