खुद्दार कहानीरेस्टोरेंट में काम किया, शादी-फंक्शन में डीजे बजाया:आज बना गिनीज बुक में दर्ज होने वाला इंडिया का पहला टैटू आर्टिस्ट

5 महीने पहलेलेखक: लोकेश वर्मा
  • कॉपी लिंक

पापा दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड के सुपरवाइजर की नौकरी करते थे, घर बमुश्किल चल पाता था। आर्थिक हालत ऐसे थे कि पढ़ाई करने के लिए मैं 10वीं बोर्ड एग्जाम खत्म होने के अगले दिन से ही सड़कों पर, रेस्टोरेंट में काम करने लगा।

16-17 साल की उम्र रही होगी, पहली नौकरी पर्चा बांटने से शुरू की थी। मुझे प्रतिदिन के 100 रुपए मिलते थे। फिर रेस्टोरेंट में कई सालों तक पढ़ाई के साथ-साथ काम करता रहा, बाद में पार्टी-फंक्शन में जाकर डीजे भी बजाने लगा।

मैं लोकेश वर्मा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शुमार इंडिया का पहला टैटू आर्टिस्ट हूं। मेरी गिनती वर्ल्ड के टॉप-10 टैटू आर्टिस्ट में होती है। इस वक्त इंडिया में तीन और यूरोप के लक्जमबर्ग में एक टैटू स्टूडियो है।

मेरे लिए दिल्ली की एक मिडिल क्लास फैमिली में पैदा होकर यूरोप तक पहुंचने का सपना देखना आसान नहीं था।

फिर भी मैंने दिल्ली की तंग गलियों से यूरोप तक का सफर तय किया, अपनी अलग पहचान बनाई, नाम कमाया। हर चुनौतियों को बतौर अवसर लिया, जिसकी बदौलत मैं यहां तक पहुंचा।

पापा आर्मी से रिटायर्ड हैं, लेकिन वो लो रैंक पर थे। सैलरी इतनी भी नहीं कि घर-परिवार का बेहतर तरीके से गुजर-बसर हो सके।

पापा अपनी नौकरी के दौरान अहमदाबाद पोस्टेड थे, यहां के अहमदाबाद मिलिट्री हॉस्पिटल में पैदा हुआ। सामान्य बच्चों की तरह मेरी भी परवरिश होने लगी, मां बच्चों को पढ़ाने का काम करती थीं, लेकिन मेरी देखरेख के लिए उन्होंने वो काम भी छोड़ दिया।

पापा आर्मी में थे, इसलिए सेंट्रल स्कूल में आसानी से एडमिशन हो गया। जब बड़ा हुआ तो पता चला कि हम एक्स्ट्रा खर्च नहीं कर सकते हैं। बाहर कहीं रेस्टोरेंट में जाकर खाना भी नहीं खा सकते हैं। जो घर पर मम्मी बनातीं, हमलोग वही खाना खाते।

ये 1990 के आस-पास की बात है। जब मुझे पता चला कि घर में पैसे की काफी दिक्कतें हैं। पापा भी तब तक रिटायर हो चुके थे। उसके बाद उन्होंने दिल्ली में ही सिक्योरिटी गार्ड के सुपरवाइजर की नौकरी करनी शुरू कर दी थी।

स्कूल की पढ़ाई भी खत्म नहीं हुई थी, मुझे अपना खर्च, किताब-कॉपी के पैसे भी निकाल पाना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद मैंने काम करने का फैसला किया। बमुश्किल 17 साल की उम्र रही होगी मेरी।

मुझे याद है 12वीं बोर्ड का एग्जाम खत्म होने के अगले दिन से ही मैं जॉब खोजने लगा था।

घर के हालात खराब थे, मैंने स्कूल टाइम से ही काम करना शुरू कर दिया।
घर के हालात खराब थे, मैंने स्कूल टाइम से ही काम करना शुरू कर दिया।

पहली नौकरी स्कूल-कॉलेज के बाहर पर्चे बांटने की थी। मैं हर रोज दोपहर में सड़क किनारे खड़े होकर पर्चे बांटता, बदले में मुझे 100 रुपए मिलते थे।

12वीं में एडमिशन ले चुका था। मुझे लगा कि इस कमाई से न घर का खर्च चल सकता है और न अपना। मैंने रेस्टोरेंट्स में काम करने का फैसला किया। दिल्ली के कई रेस्टोरेंट्स के चक्कर लगाने लगा, लेकिन काम नहीं मिला।

आखिर में मुझे मैकडोनल्डस (मैक डी) की एक यूनिट में काम मिल गया। यहां ट्रेनिंग के दौरान रोस्टर के मुताबिक झाड़ू-पोछा​​ से लेकर टॉयलेट तक साफ करना होता था। मैंने भी सभी काम को किया।

दरअसल, उस वक्त मुझे पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत थी। इसलिए जो भी काम मिलता था, मैं करने के लिए तैयार रहता।

रेस्टोरेंट में काम करने के साथ ही मैंने B Com के बाद MBA कर लिया, लेकिन कहीं भी नौकरी नहीं मिली। एक दोस्त के कहने पर DJ का काम शुरू कर दिया। पार्टी-फंक्शन में DJ बजाने जाता था। बचपन से ही मुझे स्केचिंग का भी शौक था, कई तरह के पोर्ट्रेट बनाता।

एक रोज दिल्ली में ही मैं DJ बजाने के लिए गया था, यहां एक व्यक्ति ने अपनी बांह पर टैटू बनवा रखा था। जिसके बाद मैंने भी टैटू में अपना करियर आजमाने की ठानी।

बचपन से स्केचिंग का शौक था, जब टैटू बनाने का काम शुरू किया तो न मेरे पास पैसे थे और न टैटू बनाने की मशीनें।
बचपन से स्केचिंग का शौक था, जब टैटू बनाने का काम शुरू किया तो न मेरे पास पैसे थे और न टैटू बनाने की मशीनें।

मैंने सेविंग के कुछ पैसे बचाकर रखे थे, उससे मशीनें खरीदीं और अपने ऊपर ही टैटू बनाना शुरू कर दिया। फिर पापा को टैटू बनाया। दोस्तों को जब पता चला, तो वो भी टैटू बनवाने लगे। फिर मैं जबरदस्ती दोस्त और उनके फ्रेंड्स को पकड़-पकड़कर टैटू बनाने लगा।

दोस्तों पर, अपने ऊपर प्रैक्टिस कर-करके मैंने टैटू बनाना सीखा, खुद का टीचर खुद ही था। इसलिए कोई गलती और डर की गुंजाइश नहीं थी।

टैटू बनाने के बदले पैसे तो नहीं मिलते थे, लेकिन टैटू बनाना धीरे-धीरे सीख गया। दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक सैलून की दुकान चलती थी, उसके एक हिस्से में छोटा सा कमरा था, जिसमें मैंने टैटू बनाने का स्टूडियो सेटअप किया था।

मैं दिनभर घर पर टैटू बनाने की प्रैक्टिस करता, इसके लिए पोर्ट्रेट बनाता।
मैं दिनभर घर पर टैटू बनाने की प्रैक्टिस करता, इसके लिए पोर्ट्रेट बनाता।

उस वक्त इंडिया में न तो टैटू का कोई खास चलन था और न ही कोई पोर्ट्रेट टैटू बना रहा था। मैं इंडिया का पहला कलर पोर्ट्रेट टैटू बनाने वाला आर्टिस्ट हूं।

लेकिन, इसके बदले में मुझे ताने मिलने शुरू हो गए। दरअसल, अपने यहां के सभी पेरेंट्स चाहते हैं, उनके बच्चे डिग्री के मुताबिक ही जॉब करें। घरवाले भी उतने श्योर नहीं थे कि मैं टैटू में अपना करियर बना पाऊंगा। रिश्तेदार कहते थे- MBA करने के बाद टैटू का काम करेगा?

लेकिन मुझे इसमें मजा आने लगा। 2010 बीत रहा था, एक यूरोपियन टैटू आर्टिस्ट इंडिया आए हुए थे, उनसे मेरा मिलना हुआ। तभी से मैं यूरोप जाने लगा। इस दौरान मैंने 17 देशों में जाकर टैटू बनाए।

2011 में मैं किसी ह्यूमन बॉडी पर 199 फ्लैग टैटू बनाने वाला पहला टैटू आर्टिस्ट बना, जिसके बाद मेरा नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ।

फिर धीरे-धीरे दिल्ली और गुरुग्राम में मैंने 3 टैटू स्टूडियो सेटअप कर लिए। मेरे बनाए टैटू आर्ट की इतनी चर्चाएं होने लगीं कि सेलिब्रिटी से लेकर फॉरेनर्स तक टैटू बनवाने के लिए आने लगे।

मेरे पहले सेलिब्रिटी क्लाइंट कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा हैं, जिन्होंने मुझसे टैटू बनवाए थे। उसके बाद क्रिकेटर उमेश यादव, शिखर धवन, इशांत शर्मा ने टैटू बनवाए। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर समेत कई हस्तियों ने हमसे टैटू बनवाएं हैं।

ये भी सच है कि मैंने किसी भी सेलिब्रिटी को न एप्रोच किया और न करता हूं। मेरे काम की वजह से इन लोगों ने मुझसे टैटू बनवाए और ये सभी पेड टैटू थे।

सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का मैंने पहला टैटू बनाया था।
सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का मैंने पहला टैटू बनाया था।

आज मेरे यूरोप के लक्ज़मबर्ग में टैटू स्टूडियो हैं, यहां मैंने अपना कारोबार इसलिए शुरू किया क्योंकि इस लोकेशन से कई देशों की सीमाएं बहुत नजदीक हैं।

कभी मेरे घर में बिजली नहीं होती थी, हैंडपम्प से पानी भरना पड़ता था। पापा को रिटायर होने के बावजूद नौकरी करनी पड़ी थी। आज मेरे पास सब कुछ है। कभी रेस्टोरेंट में काम करने के दौरान मुझे महीने के 3 हजार रुपए मिलते थे, आज टैटू बनाने का प्रति घंटे के हिसाब से करीब 15 हजार रुपए चार्ज करता हूं।

इसलिए मेरा मानना है...काम करते रहो सक्सेस दौड़कर आएगी।

ये सारी बातें टैटू आर्टिस्ट लोकेश वर्मा ने भास्कर के नीरज झा से शेयर की है।

अब खुद्दार कहानी की तीन और ऐसी ही स्टोरीज पढ़ सकते हैं...

1. बाइक और मोबाइल रिपेयरिंग करती हैं आदिवासी लड़कियां:लड़के ताने मारते थे तुम्हारे हाथ बेलन-चूड़ी सजेगा; राष्ट्रपति कर चुके हैं सम्मानित

“मर्दों को लगता है कि लड़कियों के हाथ सिर्फ चूड़ियां पहनने, मेहंदी लगाने, चूल्हा-चौका करने और चौखट के भीतर दो वक्त की रोटियां बेलने के लिए ही हैं। हम अब इस सोच को तोड़ रहे हैं, चुनौती दे रहे हैं।”

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खालवा ब्लॉक की रहने वाली कोरकू आदिवासी समुदाय की गायत्री और मंटू ये बातें कह रही हैं। (पढ़िए पूरी खबर)

2. कुत्ते के मुंह से रोटी छीनकर खाई:रिफ्यूजी कैंप में बहन को तिल-तिल मरते देखा, फिर नक्सली बना; अब विधायक

भुखमरी ऐसी कि कुत्ते के मुंह से रोटी छीनकर खाई। गरीबी की वजह से मां दूसरों के घरों में बर्तन मांजने जाती, पापा मजदूरी करते और मैं चाय की दुकान पर कप-प्लेट धोता फिर भी पेट नहीं भरता। जादवपुर रेलवे स्टेशन पर गमछा (अंगोछा) बिछाकर 8 साल तक सोया, रिक्शा चलाकर पेट भरा। (पढ़िए पूरी खबर)

3. आसाराम के खिलाफ बोली तो रेप की धमकी मिली:एयर होस्टेस की जॉब छोड़ी, निर्भया के इंसाफ के लिए जंग लड़ी

जब देश के किसी कोने में 4 साल, 6 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना को सुनती हूं, तो दिल बैठ जाता है। कई रात सो नहीं पाती हूं। ज्यादातर पीड़िताएं गरीब परिवार से होती हैं।

उनके माता-पिता जब मदद की गुहार लेकर हमारे पास आते हैं, तो उनके आंसू में हमारे भी आंसू मिल जाते हैं। (पढ़िए पूरी खबर)