मंडे मेगा स्टोरीनाचते-खेलते पल भर में मर रहे लोग:नौजवान भी हार्ट अटैक का शिकार; एक्सपर्ट्स से जानिए क्या कोरोना वैक्सीन है वजह

4 महीने पहलेलेखक: आदित्य द्विवेदी/शिवांकर द्विवेदी
  • कॉपी लिंक

वाराणसी में भतीजे की शादी में नाचते-नाचते फूफा की मौत हो गई। बारात में शामिल लोगों को लगा कि वह डांस स्टेप कर रहे हैं। थोड़ी देर बाद पता लगा कि वो मर चुके हैं।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बस चलाते हुए ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सड़क पर कई लोग बस की चपेट में भी आ गए।

गाजियाबाद में 35 साल के जिम ट्रेनर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वो कुर्सी पर बैठे हुए थे, अचानक पीछे की तरफ लुढ़के और फिर उठ नहीं सके।

ऐसी खबरों से भरे हैं अखबार..

अचानक ऐसे मामलों की बाढ़ आने के पीछे कुछ लोग कोविड-19 पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ लोग कोरोना वैक्सीन पर। लोगों की शंकाओं और सवालों को हमने देश के जाने-माने एक्सपर्ट्स से पूछा..

ग्राफिक्स: हर्षराज साहनी, अंकित द्विवेदी

अलग-अलग रोचक विषयों पर ऐसी ही मंडे मेगा स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें...

1. कतर की रेत में भारत के सैकड़ों मजदूरों का खून:29 दिन का फुटबॉल वर्ल्डकप; 12 साल से तैयारी, हर हफ्ते खर्च किए 400 करोड़ रुपए

2. स्कर्ट पहनकर क्रिकेट खेलती थीं अंग्रेज खिलाड़ी:पूरे ट्राउजर में उतरती थीं इंडियंस; 17 साल बाद नसीब हुई पहली जीत

3. चार हाथ लंबे यानी करीब 6 फीट के थे राम:बदसूरत नहीं था रावण; देखिए असल में कैसे थे रामायण के किरदार

4. भारत-श्रीलंका को जोड़ती समुद्री लकीर का रहस्य:हिंदुओं का रामसेतु, मुस्लिमों का आदम ब्रिज या चूना-पत्थरों में फंसी रेत?