इत्तिफाक अपनी जगह, खुश-किस्मती अपनी जगह,
खुद बनाता है जहां में आदमी अपनी जगह - अनवर शऊर
करिअर फंडा में स्वागत!
दुनिया में आज कई बड़े उद्यमी हैं जिन्होंने अपनी शुरुआत बहुत छोटे स्तर से की थी। उनकी सफलता एक जादू की तरह लगती है, पर जादू कुछ नहीं होता।
क्या आप जानना चाहते हैं वो कौन सी स्किल्स हैं जिनके बल पर आप भी एक सफल उद्यमी, बिजनेसपर्सन या आंत्रप्रेन्योर बन सकते हैं?
सफल बिजनेसपर्सन बनने के लिए जरूरी 5 स्किल्स
1) स्किल नंबर 1: लोगों से प्रॉपर डील करना
सभी व्यापार अंततः लोगों से संबंधित होते हैं, और लोगों द्वारा लोगों के लिए किए जाते हैं।
किसी आंत्रप्रेन्योर की लाइफ में लोग उसके कस्टमर और कर्मचारियों/सहयोगियों के रूप में आते हैं। मेरे अनुसार किसी भी बिजनेस के जबरदस्त सफल होने के लिए मेन स्किल है लोगों से प्रॉपर तरीके से डील करना। एक आंत्रप्रेन्योर को सभी को खुश रखना होता है। बड़े स्तर पर इसमें ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट, मीडिया मैनेजमेंट को शामिल किया जा सकता है।
एक आंत्रप्रेन्योर को अपने जीवन में कई ऐसे डिसीजन लेने पड़ सकते हैं, जो कुछ को अच्छे न लगें, और इसी प्रकार की स्थितियों को मैनेज करने की स्किल बिजनेस के लिए जरूरी है। विश्व के लगभग सभी सफल उद्यमियों में यह स्किल पाई जाती है।
इसके मूल में होती है लोगो की भलाई के लिए सोच, अच्छी कम्युनिकेशन और इंटर-पर्सनल स्किल्स और पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज। यदि आपके पास यह स्किल्स हैं तो निश्चित ही आप के पास एक तगड़ा नेटवर्क बनने लगेगा और अपने व्यापार को तेजी से फैला पाएंगे।
अपने से अधिक काबिलियत के लोगो को अपने संस्थान से जोड़ कर म्यूचुअल बेनिफिट के लिए कार्य करना, नए स्टाफ को ट्रेन करना भी इसी स्किल से सबंधित है।
इसीलिए कहा गया है: शहर में काम बहुत सारे समय लेकिन कम, मत करो बात मगर हाथ हिलाते जाओ
- आतिश इंदौरी।
2) स्किल नंबर 2: लोगों की लाइफ को बेहतर बनाने का उत्साह
लम्बे समय में, वही व्यापारी बहुत अधिक सफल हो सकता है, जो यह सोचता है कि मेरे प्रोडक्ट्स लोगों के जीवन को किस तरह बेहतर बनाएंगे।
लोगों की बेहतरी को सोच कर डिजाइन किए गए प्रोडक्ट्स हमेशा मार्केट में सफल होते हैं। हालांकि, यह इतना आसान काम नहीं है। इसके लिए सतत फीडबैक के आधार पर प्रोडक्ट्स में डेवलपमेंट/बदलाव करते रहना पड़ते हैं, कई बार तो यह प्रक्रिया कई सालों या हमेशा चलती रहने वाली भी होती है।
किसी बिजनेसपर्सन के लिए ऐसा करने की इच्छाशक्ति तब उसकी सफलता का एक महत्वपूर्ण कारण बन सकती है।
इसीलिए कहा गया है: आपके असंतुष्ट ग्राहक आपके सीखने का सबसे बड़ा स्त्रोत हैं
- बिल गेट्स।
3) स्किल नंबर 3: लॉजिकल, क्रिएटिव थिंकिंग और क्विक लर्निंग
किसी भी उभरते मुद्दे पर लॉजिकली सोच कर निर्णय लेना एक आंत्रप्रेन्योर के लिए सांस लेने के समान है अर्थात उसे यह हर पल करना होता है।
इससे व्यवसाय की समस्याओं को हल करने और व्यवसाय के विकास के लिए रणनीति बनाने में मदद मिलती है। इसमें सूचनाओं को एकत्र करना, तर्कों का मूल्यांकन, काम में विसंगतियों को खोजना सभी शामिल है।
अक्सर उद्यमियों को चुनौतीपूर्ण और अप्रत्याशित परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, इसमें किसी वेंचर कैपिटलिस्ट का आगे की फंडिंग से इंकार से लेकर टीम के किसी सदस्य का प्रोजेक्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार काम करने से इनकार तक, कुछ भी हो सकता है।
यहां नई तकनीक सीखने की क्षमता, अपने बिजनेस में नई टेक्नोलॉजी लगाकर कस्टमर सर्विस बेहतर करने की क्षमता और बदलते रहने की एबिलिटी, बहुत मायने रखती है।
4) स्किल नंबर 4: योजना का क्रियान्वयन करना (Actually executing the plan)
अमेरिकी मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, लेखक और सिलिकॉन वैली वेंचर कैपिटलिस्ट गाये कावासाकी के अनुसार 'योजनाएं बनाना आसान है, क्रियान्वन कठिन।'
बनाए गए प्लान्स को एग्जिक्यूट करने के लिए आपको चाहिए दिमाग से सोचने वाली, कार्य करने की इच्छा रखने वाली उत्साही वर्कफोर्स।
इसके बाद बारी आती है को-ऑर्डिनेशन की, अर्थात किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विभिन्न टीम्स को मिला कर किस प्रकार काम करना है। मैनेजमेंट थिंकर्स अब इसके लिए 'डिपेंडेंसी' से होते हुए 'इंडेपेंडेन्सी' का सफर तय करते हुए 'इंटर-डिपेंडेंसी' पर पहुंचे हैं। टाइम मैनेजमेंट भी इसी स्किल का हिस्सा है।
5) स्किल नंबर 5: फाइनेंशियल मैनेजमेंट
किसी भी व्यवसाय का अंतिम लक्ष्य धन कमाना होता है। इसके लिए फायनेंशियल स्किल्स जरूरी हैं।
इसमें बजट बनाना, फायनेंस का ट्रैक रखना, निवेश किए धन की वापसी कि समय पर निगरानी रखना, जरूरत पड़ने पर फंडिंग की व्यवस्था करना, कैलकुलेटेड रिस्क लेना इत्यादि शामिल है।
वेंचर केपिटल, मर्जर्स और एक्विजिशन पर लिखने वाले रिचर्ड हेरोक के अनुसार लगभग हमेशा ही पूंजी जुटाना जितना आपने सोचा हो उससे कठिन होता है, और हमेशा इसमें समय लगता है। इसलिए इस बारे में योजना बनाएं। निवेश प्राप्त करने के लिए, आपको न केवल यह समझने की आवश्यकता है कि पैसा कहाँ से प्राप्त किया जाए, बल्कि यह भी कि आपका व्यवसाय एक अच्छा जोखिम है या नहीं।
बिना फाइनेंशियल स्किल के, बिजनेस को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।
उम्मीद करता हूं, मेरे द्वारा दिए गए सुझाव आपके लिए उपयोगी साबित होंगे।
आज का करिअर फंडा है कि छोटे बिजनेस को बड़ा बनाने के लिए पांच बेसिक स्किल्स को लगातार प्रैक्टिस करते रहना, और इम्प्रोवाइज करते रहना, ही कुंजी है।
कर के दिखाएंगे!
इस कॉलम पर अपनी राय देने के लिए यहां क्लिक करें।
करिअर फंडा कॉलम आपको लगातार सफलता के मंत्र बताता है। जीवन में आगे रहने के लिए सबसे जरूरी टिप्स जानने हों तो ये करिअर फंडा भी जरूर पढ़ें...
1) कहीं आप हेलीकॉप्टर पेरेंट तो नहीं:बच्चों को आजादी दें, खुद सीखने का मौका दें1)
2) नेताजी बोस के जीवन से 5 सबक:विरोधियों का भी सम्मान करें…हमेशा प्रोग्रेसिव सोच रखें
3) एग्जाम की तैयारी करते वक्त डाइट का ध्यान रखें:ज्यादा खाने से नींद आएगी, सीमित खाएं और हेल्दी खाएं
6) करिअर ग्रोथ के लिए 5 लाइफ चेंजिंग ऑडियो बुक्स:इकिगाई, सेपियन्स, द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग
7) 1 लाख रुपए में शुरू किए जाने वाले 6 व्यापार:बेबी-सिटींग एंड डे केयर का बिजनेस, स्टेशनरी शॉप
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.