कुछ दिन पहले तक दुनिया को कोरोना वैक्सीन भेज रहा भारत इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर से घिरा हुआ है। तेजी से बढ़ते संक्रमण और मौतों के बीच लोगों में घबराहट फैली हुई है। ऐसे में दुनिया के कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के अनुसार 40 से अधिक देश भारत को सहायता देने के लिए आगे आए हैं।
अमेरिका, ब्रिटेन जैसे सिर्फ विकसित देश ही नहीं बल्कि मॉरीशस, बांग्लादेश और भूटान जैसे पड़ोसी भी मदद भेज रहे हैं। भारत को खाड़ी के देश यूएई, बहरीन, कतर, सऊदी अरब से भी जमकर मेडिकल सहायता मिल रही है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और भौगोलिक रूप से दूर गुयाना जैसे देशों से सहायता आ रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.