साउथ कोरिया की राजधानी सियोल से 325 किमी दूर बसे शहर बुसान में 2025 तक दुनिया का पहला फ्लोटिंग शहर बसने जा रहा है। इसका नाम Oceanix Busan होगा। शुरुआत में इस शहर में 12 हजार लोग रह सकेंगे। दरअसल समुद्र के बढ़ते जलस्तर के कारण कई शहरों पर डूबने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में ये शहर एक उम्मीद की किरण है।
कैसा होगा ये फ्लोटिंग शहर? और ये पानी पर तैरेगा कैसे? तूफान या बाढ़ आने पर इसका क्या होगा? इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए ऊपर दी गई फोटो पर क्लिक करें और वीडियो एक्सक्लूसिव देखें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.