• Hindi News
  • Db original
  • FIFA World Cup Qatar; From Most Expensive Hosting To Migrant Worker Deaths Controversy

मंडे मेगा स्टोरीकतर की रेत में भारत के सैकड़ों मजदूरों का खून:29 दिन का फुटबॉल वर्ल्डकप; 12 साल से तैयारी, हर हफ्ते खर्च किए 400 करोड़ रुपए

4 महीने पहलेलेखक: शिवांकर द्विवेदी
  • कॉपी लिंक

दुनिया के सबसे बड़े आयोजन में शुमार फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। इस बार का होस्ट है- कतर। 29 दिनों के वर्ल्डकप के लिए कतर में पिछले 12 साल से तैयारी चल रही थी। 7 नए स्टेडियम, 100 से ज्यादा होटल, नई स्मार्ट सिटी, नया एयरपोर्ट और नई मेट्रो लाइन बनाई गई हैं।

अगर अब तक हुए सभी वर्ल्ड कप आयोजनों का खर्च भी जोड़ दें, तो कतर ने उससे ज्यादा रकम अकेले खर्च की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान 6,500 से ज्यादा मजदूरों की मौत हुई, जो भारत-नेपाल जैसे देशों से पहुंचे थे।

मंडे मेगा स्टोरी में आज कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी और इसकी तैयारी की पूरी कहानी...

ग्राफिक्स: हर्षराज साहनी, अंकित द्विवेदी

अलग-अलग रोचक विषयों पर ऐसी ही मंडे मेगा स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें...

1. स्कर्ट पहनकर क्रिकेट खेलती थीं अंग्रेज खिलाड़ी:पूरे ट्राउजर में उतरती थीं इंडियंस; 17 साल बाद नसीब हुई पहली जीत

2. चार हाथ लंबे यानी करीब 6 फीट के थे राम:बदसूरत नहीं था रावण; देखिए असल में कैसे थे रामायण के किरदार

3. भारत-श्रीलंका को जोड़ती समुद्री लकीर का रहस्य:हिंदुओं का रामसेतु, मुस्लिमों का आदम ब्रिज या चूना-पत्थरों में फंसी रेत?

4. समंदर में चलता-फिरता शहर है INS विक्रांत:3 सेकेंड में टेक-ऑफ करते हैं फाइटर जेट्स; 1 घंटे में बन सकता है 1600 लोगों का खाना

5. सऊदी के वीरान रेगिस्तान में सबसे मॉडर्न सिटी:न सड़कें होंगी, न कारें; फिर भी 20 मिनट में घूम सकेंगे 170 किमी लंबा शहर