पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाथरस गैंगरेप मामले में रोजाना नए मोड़ आ रहे हैं। पहले पुलिस ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई। अब टेप किए गए फोन कॉल के आधार पर दावा किया गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ता ने पीड़ित परिवार को बरगलाया और अधिक मुआवजा दिलाने का झांसा दिया।
बीती रात साढ़े तीन बजे मेरे पास एक युवक का फोन आया। वो बहुत घबराया हुआ था। उसने कहा कि जिसका ऑडियो वायरल किया जा रहा है वो मैं हूं हीं और मैं कोई कांग्रेसी कार्यकर्ता नहीं हूं, मैं तो पीड़ित की बुआ का लड़का हूं।
मैं तुरंत उससे मिलने के लिए निकल पड़ी। दिल्ली में रहने वाला ये युवक पीड़ित की सगी बुआ का लड़का है और 28 सितंबर को जब मैं सफदरजंग अस्पताल में पीड़ित के परिवार से मिलने गई थी तब ये वहीं मौजूद था। इस युवक का कहना है,‘जिस कॉल का ऑडियो वायरल किया गया है, वो मैंने ही पीड़ित के पिता और अपने मामा को की थी। फोन छोटे भाई ने उठाया। बातचीत टेप करके वायरल कर दी गई।’
ये कॉल उन्होंने कब और क्यों की थी, इस सवाल के जवाब में उसने कहा, ‘मैं अपने घर पर दिल्ली में था और न्यूज देख रहा था। मैंने टीवी पर देखा कि प्रियंका और राहुल गांधी हाथरस पहुंचने वाले हैं। वहां उन्हें गांव में उन्हें कुछ पता नहीं चल पा रहा था, क्योंकि लाइट नहीं आ रही तो वो न तो टीवी भी नहीं देख पा रहे हैं और ना ही किसी मीडिया वाले से मिल पा रहे हैं। मैंने कॉल करके उन्हें बताया कि प्रियंका और राहुल गांधी आपसे मिलने आ रहे हैं। जो भी बुरा व्यवहार आपके साथ हो रहा है, वो उन्हें बताना।’
टीवी चैनलों पर प्रसारित ऑडियो में अपने आपको कांग्रेस का कार्यकर्ता बताए जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं किसी पार्टी में नहीं हूं। कांग्रेस में नहीं हूं। मैं तो बस टीवी पर राहुल और प्रियंका के वहां पहुंचने की हेडलाइन देखने के बाद उन्हें इस बारे में बता रहा था, मैंने उनसे यही कहा था कि शासन और प्रशासन जो आपके साथ कर रहा है वो उन्हें बताया जाए।’
ये फोन कॉल उन्होंने क्यों किया, इस सवाल के जवाब में कहते हैं, ‘राहुल और प्रियंका गांधी के पास कुछ तो पावर है। आम लोगों की वहां कोई बात नहीं सुनी जा रही। मामा जी इतने डरे हुए हैं कि उनसे बात भी नहीं हो पा रही है। आपने वीडियो में देखा ही होगा कि मेरे भाई कितने डरे हुए हैं। उनकी आवाज तक नहीं निकल रही। मैं उन्हें समझा रहा हूं, लेकिन उन पर कोई असर ही नहीं पड़ रहा। अब तो पुलिसवाले सस्पेंड भी हो गए हैं।’
क्या उन्होंने भाई से ये कहा कि 25 लाख रुपए मुआवजा ना लेकर पचास लाख रुपए लें तो इस पर वो कहते हैं, ‘सीएम साहब ने उन्हें मुआवजा दिया है। पैसों की तो मैंने कोई बात ही नहीं की है। मैं तो उनसे ये कह रहा हूं कि मुआवजा न मांगकर इंसाफ मांगें, ताकि आगे चलकर किसी भी बेटी के साथ ऐसा न हो, क्योंकि ये एक बेटी की बात है। पैसा लेने से या मुआवजा लेने से इंसाफ नहीं होगा। हमारी बेटी अब नहीं रही तो पैसे या नौकरी का या जमीन जायदाद का क्या करेंगे। उसे तो सम्मानजनक अंतिम संस्कार तक नहीं मिला। बिना घरवालों को दिखाए उसे मिट्टी का तेल छिड़क कर जला दिया गया।’
फोन कॉल का ऑडियो वायरल होने के बाद ये बात तो स्पष्ट है कि कॉल किसी ने टेप किए हैं। फोन टेप किए जाने पर इस युवक का कहना था, ‘मैंने अपनी आवाज टीवी पर सुनी। क्या हमारा इतना भी अधिकार नहीं बनता कि हम अपने घरवालों से फोन पर ही बात कर सकें। वहां जा नहीं सकते, पुलिस ने रास्ते बंद कर दिए हैं। मीडिया भी वहां नहीं जा सकता। बाहर की दुनिया में जो चल रहा है क्या हम उन्हें फोन पर भी नहीं बता सकते। कम से कम हमारा इतना तो अधिकार बनता है कि हम अपने घरवालों से फोन पर ही बात कर लें। मैं उस लड़की का भाई हूं। उसके पिता मेरे मामाजी हैं। वो अनपढ़ हैं, बाहर की दुनिया उन्होंने नहीं देखी। वो इतने डरे हुए हैं, हर तरह से उनके साथ बुरा व्यवहार हो रहा है।’
इस संबंध में भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ट्वीट कर झूठ फैला रहे हैं
पीड़ित परिवार से फ़ोन पर कहा गया किसी क़ीमत पर समझौता मत करना...
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 2, 2020
राहुल, प्रियंका आएँगे...
25 लाख की जगह 50 लाख मुआवज़ा लेना... वरना फ़ैसला ना होने देना...
नेता फ़ैसला करने से कर रहा माना...
Who are these people, other than Aaj Tak journalist, tutoring victim’s family? pic.twitter.com/wkkueruUy2
फोन कॉल के ऑडियो के वायरल होने के बाद क्या उन्हें डर लग रहा है, इस सवाल पर उनका कहना था, ‘पूरा परिवार डरा हुआ है। हम तनाव में आ गए हैं। मेरी माताजी बीमार रहती हैं। हम हाथरस से उन्हीं के चलते दिल्ली आ गए, क्योंकि उन्हें मिनरल वाटर पीना पड़ता है, अपनी बीमारी की वजह से। हम नल का पानी उन्हें नहीं पिला सकते।’
‘वहां हम बाजार से पानी खरीदने जाना चाहते थे तो पुलिस घर से बाहर तक नहीं निकलने दे रही थी। बार-बार प्रशासन तंग कर रहा था कि तुम अब आ गए हो, अब मत आना। देर रात मां कि तबीयत खराब हुई तो हम वापस दिल्ली आ गए। दोबारा हमें गांव में दाखिल ही नहीं होने दिया गया। अब ये ऑडियो टीवी पर चलने के बाद हम बहुत डरे हुए हैं। मेरे घर में पूरी रात कोई सो नहीं सका है। मेरी मां, मेरी भाभी सब जागे रहे। सब डरे हुए हैं कि हमारे बेटे को फंसाया जा रहा है। परिवार के लोगों के ही फोन टेप किए जा रहे हैं। क्या मतलब है इसका।’
सरकार से अब वो क्या कहना चाहेंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हमारी मांग यही है कि शासन-प्रशासन परिवार के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है उसे रोका जाए। अधिकारियों को हटाया जाए। परिवार को फ्रीडम दी जाए, घर से बाहर निकलने दिया जाए। जातिवाद के नाम पर, राजनीति के नाम पर जो हो रहा है उसे रोका जाए। वो लड़की जो मरी है, वो भी हिंदुस्तान की बेटी थी। उसे इंसाफ दिया जाए। अभियुक्तों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए।’
पीड़ित जब अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती थी तब भी ये युवक उसके साथ था। उसे जब सफदरजंग अस्पताल लाया गया तब ये भी भागदौड़ कर रहा था। वो कहता है, ‘मेरे मामा के घर में सब लोग बहुत सीधे हैं। बहन के गैंगरेप के बाद मेरे मामा गहरे सदमे में आ गए थे। उनसे कुछ नहीं हो रहा था। ना उनकी कुछ समझ में आ रहा था। दिल्ली में जब बेटी की मौत हो गई थी तो हमने शाम तक उन्हें बताया तक नहीं था क्योंकि वो बर्दाश्त नहीं कर पाते।’
उसका कहना था, ‘प्रशासन उन्हें जबरदस्ती घर से उठाकर योगी जी से बात कराने के लिए ले गया था। मुख्यमंत्री से बात कराए जाने से पहले अधिकारियों ने उन्हें कमरे में बंद करके डराया धमकाया था। तब से ही वो दहशत में हैं। उन्हें मुआवजा नहीं इंसाफ चाहिए।’
टीवी पर प्रसारित रिपोर्टों में दावा किया गया है कि ये युवक मीडिया से मिला हुआ है और परिजनों के पास मीडिया को ले जाने की तैयारी कर रहा है। इस सवाल पर उसने कहा, ‘मैं मीडिया में किसी को नहीं जानता। आप ही मुझे सफदरजंग अस्पताल में मिलीं थीं और सबसे पहले आपने ही हमारी बहन के बारे में दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित की थी। भास्कर ने सबसे पहले हमारे मुद्दे को उठाया। मैं अपने भाई के पास आपको ही ले जाने की बात कर रहा था, क्योंकि वो लोग घर में बंद हैं और बहुत डरे हुए हैं और अपनी बात रखना चाहते हैं। मुझे भरोसा था कि आपने जिस तरह पहले रिपोर्टें की हैं, आप इस मुद्दे पर भी रिपोर्ट करतीं।’
पीड़ित के परिवार ने अभी तक कोई वकील नहीं किया है। इस युवक का कहना है कि आज वो निर्भया गैंगरेप मामले में निर्भया की वकील से मिलने जा रहे हैं और परिवार को उम्मीद है कि वो उनका केस ले लेंगी।
भारत में किसी की कॉल टेप करना गैरकानूनी है। एसपी स्तर के अधिकारी की सिफारिश के बाद ही फोन टेप किए जा सकते हैं। ये ऑडियो वायरल होने के बाद ये सवाल उठा है कि परिवार के फोन कौन टेप कर रहा है और ये काम क्यों किया जा रहा है।
यदि ये प्रशासन ने किए हैं तो फिर ऑडियो मीडिया तक कैसे पहुंचे। ये पीड़ित के परिवार की निजता का खुला उल्लंघन है। लेकिन इस प्रकरण में प्रशासन ने जिस तरह का रवैया अपनाया है उसके बाद सवाल उठता है कि प्रशासन को पीड़ित के परिवार की निजता की परवाह है भी या नहीं।
हाथरस गैंगरेप से जुड़ी आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियां बना रही है। व्यक्तिगत और पारिवारिक गतिविधियों के प्रति ज्यादा ध्यान केंद्रित रहेगा। बच्चों की शिक्षा और करियर से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य भी आ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.