• Hindi News
  • Db original
  • Kashmiri Pandits Genocide Vs Ukraine Russia War:What Is Janasanhaar? | Origin Of The Term Genocide

मंडे मेगा स्टोरी:कश्मीर फाइल्स के बाद उठा जनसंहार का मुद्दा; नानकिंग में 80 हजार औरतों से हुआ था रेप, पढ़िए 4 जनसंहारों की कहानी

एक वर्ष पहलेलेखक: अनुराग आनंद
  • कॉपी लिंक

‘जनसंहार’, अंग्रेजी में इसे ‘जेनोसाइड’ कहते हैं। हाल ही में आपने ये शब्द जरूर सुना होगा। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के रिलीज होने के बाद और यूक्रेन में छिड़े युद्ध ने इस शब्द को एक बार फिर से भारत समेत दुनिया भर में जिंदा कर दिया है। यूक्रेन ने रूस पर आरोप लगाया है कि वो उसके देश में ‘जनसंहार’ कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ भारत में कश्मीरी पंडितों के साथ 1990 में जो हुआ, उसे ‘जनसंहार’ कहे जाने पर विवाद है।

आज की मंडे मेगा स्टोरी में जानते हैं कि जनसंहार क्या होता है? दुनिया के बड़े जनसंहारों को किस तरह अंजाम तक पहुंचाया गया? क्या इन जनसंहार के आरोपियों को सजा मिली? इसके बाद आप खुद तय करें जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ और जो यूक्रेन में हो रहा है, क्या वो जनसंहार है?

अब दुनिया के खौफनाक और रूह कंपा देने वाले जनसंहार के 4 किस्सों को पढ़िए-

खबरें और भी हैं...