लैब में तैयार होंगे हीरे, कीमत होगी आधी:लाखों साल नहीं, बस कुछ दिन में होगा तैयार; क्या है प्रोसेस

2 महीने पहलेलेखक: आदित्य मिश्र

बजट 2023 में वित्त मंत्री ने लैब में बनने वाले डायमंड को बढ़ावा देने की बात कही। ये बिल्कुल जमीन से निकलने वाले हीरे जैसा मजबूत होता है। जिसे कई जगहों पर यूज कर सकते हैं। साल 1950 से ही दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लैब वाले हीरे बनाए जा रहे हैं।

जानना जरूरी है कि कैसे बनते हैं लैब में हीरे और इसका भारत पर क्या असर होगा? ऊपर दिए गए फोटो पर क्लिक करें और देखें वीडियो…