• Hindi News
  • Db original
  • Made On A Mountain Without Cement brick, 125 Kg Of Gold Is Felt Only In The Dome, The Budget Is More Than That Of Ram Temple

राम मंदिर से भी ज्यादा बजट वाला यदाद्री तैयार:बिना सीमेंट-ईंट के पहाड़ पर बना, 1000 साल तक कुछ नहीं बिगड़ेगा, 125 किलो सोना तो सिर्फ गुंबद में लग रहा

यदाद्रीएक वर्ष पहलेलेखक: अक्षय बाजपेयी
  • कॉपी लिंक

तेलंगाना में आंध्रप्रदेश के तिरूपति बालाजी जैसा श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी का भव्य मंदिर 'यदाद्री' बनकर तैयार हो चुका है। यह बीते 100 साल में कृष्णशिला (ब्लैक ग्रेनाइट स्टोन) से बनने वाला दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है। मंदिर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे पूरी तरह शास्त्रों के मुताबिक बनाया गया है, लेकिन खूबसूरती ऐसी है कि अच्छे-अच्छे महलों को भी फीका कर दे।

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का अनुमानित खर्च 1100 करोड़ बताया गया है, वहीं यदाद्री मंदिर प्रोजेक्ट पर तेलंगाना सरकार 1200 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। 1000 करोड़ रुपए तो खर्च भी हो चुके हैं।

मंदिर में 140 किलो सोना लग रहा है। इसमें से 125 किलो सोना तो गृर्भगृह की गुंबद (विमान गोपुरम) पर ही लग रहा है। यहां ब्लैक ग्रेनाइट स्टोन भी ऐसे लगाए गए हैं, जिनका 1 हजार साल तक कुछ नहीं बिगड़ेगा।

नए साल से यदाद्री मंदिर भक्तों के लिए खुलने जा रहा है। ऐसे में भास्कर की टीम मौके पर पहुंची और वहां तीन दिन बिताकर इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हर एक बात जानी। इनॉगरेशन के पहले मंदिर के मुखमंडप तक सिर्फ भास्कर को एंट्री मिली है। यह साल 2022 है इसलिए यह रिपोर्ट भी 22 स्लाइड्स में। देखिए और पढ़िए...

शुरू से आखिर तक मंदिर की पूरी कहानी, यादगिरीगुट्टा टेम्पल डेवलपमेंट अथॉरिटी के CEO जी. किशन राव और मुख्य आर्किटेक्ट आनंद साईं की जुबानी...।

ग्राफिक्स : पुनीत श्रीवास्तव