दूसरा श्रीलंका बन रहा पाकिस्तान, कर्ज-महंगाई ने तोड़ी कमर:कंगाली के बीच चुनावी खर्च जुटाना बड़ी चुनौती; क्या सुधरेंगे हालात

3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भारी कर्ज, महंगाई और राजनीतिक अस्थिरता झेल रहे पाकिस्तान के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। आलम ये है कि न कोई विदेशी मदद मिल रही है, न ही IMF जैसी संस्था का फंड। पाकिस्तान के हालात श्रीलंका जैसे होते जा रहे हैं। इन सबके बीच देश में आम चुनाव कराने की मांग भी तेज है।

जानना जरूरी है कि कंगाली के बीच क्या पाकिस्तान के पास चुनाव कराने के पैसे हैं और क्या इससे बदलेंगे हालात? ऊपर दिए गए फोटो पर क्लिक करें और देखें वीडियो…