पत्नी के 72 टुकड़े किए:फ्रिज में रखी लाश, बच्चे से बोला- मां, नानी के घर गई हैं; कहानी एक किलर की

7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड ने देशभर को हिलाकर रख दिया है। खबरों के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए और जंगल में फेंक दिए, लेकिन प्यार, तकरार और शव के कई टुकड़े करने का यह मामला नया नहीं है। 12 साल पहले देहरादून में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। तब एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या की और लाश के 72 टुकड़े कर दिए। बेरहमी से हुई इन दर्दनाक हत्याओं में एक पैटर्न नजर आता है।

जानना जरूरी है में बात इसी जानलेवा लव एंगल की। ऊपर दिए गए फोटो पर क्लिक करें और देखें वीडियो..