• Hindi News
  • Db original
  • Russia Ukraine Conflict Explained In Hindi, What India Do If War Happens; Db Monday Mega Story

मंडे मेगा स्टोरी:यूक्रेन के जरिए रूस को घेरने चले थे 30 देश; पुतिन ने फौज-मिसाइलें तैनात कीं तो चिल्लाने लगे पाबंदी-पाबंदी

एक वर्ष पहलेलेखक: आदित्य द्विवेदी
  • कॉपी लिंक

रणबीर कपूर की एक मूवी का डायलॉग है- लव, प्यार, इश्क, मोहब्बत... जब होता है, जिसको होता है... दुनिया बदल देता है। डायलॉग भले फिल्मी है, लेकिन रूस और यूक्रेन के मामले में सटीक बैठ रहा है।

रूस को यूक्रेन से मोहब्बत है, लेकिन यूक्रेन को यूरोपियन यूनियन से प्यार है। इस लव ट्राएंगल की वजह से रूस ने यूक्रेन बॉर्डर पर अपने 1 लाख से ज्यादा सोल्जर, टैंक और मिसाइलें तैनात कर दी हैं। इस विवाद में बस एक चिंगारी दुनिया का नक्शा बदल देगी।

आज की मंडे मेगा स्टोरी में हम जंग के मुहाने पर खड़े रूस और यूक्रेन की पूरी कहानी पेश कर रहे हैं। इस पेचीदा मामले को हमने 10 आसान ग्राफिक्स में समझाने की कोशिश की है। शुरुआत इतिहास की परतों से करेंगे, फिर मौजूदा हालात जानेंगे और आखिर में भविष्य की संभावनाओं के बारे में बताएंगें...

ग्राफिक्सः पुनीत श्रीवास्तव