दुनिया का सबसे बड़ा तैरता शहर:65 हजार करोड़ में अगले 8 साल में तैयार होगा, 60 हजार लोग इसमें रहेंगे

4 महीने पहलेलेखक: निकिता पाटीदार

पानी के ऊपर तैरता एक शहर, जो 60 हजार लोगों का घर होगा। इटली की एक कंपनी ने तैरते शहर पैंगियोस का डिजाइन दुनिया के सामने रखकर धमाल मचा दिया है। कछुए के आकार का ये शहर 65 हजार करोड़ रुपए में साल 2030 तक बनकर तैयार हो जाएगा। कंपनी का कहना है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा तैरता शहर होगा।

जानना जरूरी है कि कैसे तैरता शहर बनेगा लोगों का नया ठिकाना? क्या है खासियत? ऊपर दिए गए फोटो पर क्लिक करें और वीडियो देखें...