शार्क टैंक वन का सबसे पॉपुलर चेहरा और भारतपे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर। इनकी पत्नी देश में सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाली महिलाओं में से एक हैं। अशनीर दो यूनिकॉर्न कंपनियां (एक यूनिकॉर्न कंपनी का मतलब होता है कि उस कंपनी की वैल्यू एक बिलियन डॉलर से अधिक है।) बना चुके हैं। अब तीसरे की तैयारी कर रहे हैं।
‘Unicorn Dreams with कुशान अग्रवाल' में आज बातें भारतपे की शुरुआत, जर्नी और एक आइडिया को कामयाब बिजनेस में बदलने की। तो चलिए शुरू करते हैं…
कुशान: भारतपे शुरू करने के पीछे आइडिया क्या था? इसकी शुरुआत कब और कैसे हुई?
अशनीर: आइडिया बहुत सिंपल था। 2018 में UPI आ रहा था। करीब 140 ऐप्स आने वाले थे। ऐसे में एक सेलर 140 QR कोड्स तो लगा नहीं सकता था। इसके लिए एक सिंगल QR कोड की जरूरत थी।
दूसरी बात थी कि दुकानदारों को हर ट्रांजैक्शन को एक्सेप्ट करने में 2% का चार्ज कटता था। मुझे लगा कि यह परफेक्ट समय है, क्योंकि जब UPI आएगा, तो एक सिंगल QR कोड मार्केट में लॉन्च कर सकते हैं और उस पर पेमेंट एक्सेप्टेंस फ्री भी कर सकते है। तो यहां से भारतपे की शुरुआत हुई।
कुशान: Shark Tank सीजन-1 में आप सबसे पॉपुलर शार्क रहे। इसकी जर्नी कैसी रही?
अशनीर: शार्क टैंक मेरे लिए फन था। शूट के दौरान भी हम एन्जॉय करते थे। ऑडियंस को स्क्रीन पर दिखा भी कि शार्क्स खुद भी एन्जॉय कर रहे हैं। यह नया कॉन्सेप्ट था, तो चल भी गया। अब मैं पॉपुलर क्यों हुआ, मुझे नहीं पता। यह तो पब्लिक का डिसीजन है।
हां, लोगों को खुलकर सीधी बात करना पसंद है। शायद इसी वजह से लोगों ने मुझे लाइक किया। वहां मैं किसी की कॉपी नहीं कर रहा था और मेरा कोई एजेंडा भी नहीं था कि मुझे कोई अपना पर्सनल ब्रांड बनाना है।
कुशान: अपनी 3rd यूनिकॉर्न के बारे में बताइए। यह क्या है और इसके नाम के पीछे क्या सोच है?
अशनीर: लोगों को इसके बारे में 15-20 दिन में ही पता लग जाएगा कि हम कर क्या रहे है। कैसी कंपनी बना रहे हैं। जहां तक नाम की बात है, तो मैं पहले से ही दो यूनिकॉर्न कंपनी- ग्रोफर्स और भारतपे के साथ जुड़ा हुआ था। लोग मुझसे बार-बार पूछते थे कि तुम अपनी थर्ड यूनिकॉर्न कब बना रहे हो।
जब मैं नई कंपनी बना रहा था तो पहला सवाल यही आया कि इसका नाम क्या होगा, तो मैंने अपनी कंपनी का नाम ही थर्ड यूनिकॉर्न रख दिया।
कुशान: एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बनने के लिए किस तरह की क्वालिटीज की सबसे ज्यादा जरूरत है?
अशनीर: मुझे लगता है कि ईमानदार होना सबसे जरूरी है। अगर आप खुद ही चीजों को नकारते रहेंगे, तो फिर मार्केट में रिलेवेंट प्रोडक्ट नहीं ला पाएंगे। कई बार ऐसा होता है कि लोग अपना प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च करते हैं और कहते हैं कि वो मार्केट से आगे हैं, लेकिन मार्केट अभी मैच्योर नहीं हुआ है।
अगर कस्टमर्स को प्रोडक्ट पसंद नहीं आ रहा है तो फिर चांद पर रॉकेट छोड़ने का क्या मतलब है। इसलिए आप जो भी प्रोडक्ट लाएं, वह मार्केट के हिसाब से रेलिवेंट होना चाहिए।
कुशान: देश के तमाम यंग एंटरप्रेन्योर्स आपको अपना आइडियल मानते हैं। उन्हें आप पर्सनल लाइफ और बिजनेस के क्या टिप्स देंगे?
अशनीर: पर्सनल एडवाइस तो ये है कि जल्दी शादी कर लो! और बिजनेस टिप्स ये है कि पैसे कमाओ, मेहनत करो।
कुशान: इनिशियल लेवल पर एक आइडिया को स्टार्टअप या बिजनेस में बदलने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है?
अशनीर: सबसे जरूरी है कि जो प्रोडक्ट आप मार्केट में ला रहे हैं, उसे आप भी यूज कर रहे हों। यदि आप खुद उसे यूज नहीं कर रहे हैं, तो ये मत सोचिए कि मार्केट में कोई और इसे यूज करेगा। इसलिए पहला टेस्ट यही है कि क्या आपको उस प्रोडक्ट में कंज्यूमर वैल्यू दिख रही है या नहीं…।
कुशान: आपने एक किताब भी लिखी है- दोगलापन। ये किस बारे में है और किन लोगों को पढ़नी चाहिए?
अशनीर: मैं तो यही कहूंगा कि सभी को पढ़ना चाहिए। इस किताब को पढ़ने से बहुत सारे टिप्स मिलेंगे।
कुशान: आपकी हॉबीज और पैशंस क्या हैं? फ्री टाइम में क्या करना पसंद करते हैं?
अशनीर: मुझे गाड़ियों का बहुत शौक है, ड्राइविंग करना बहुत पसंद है। मुझे घूमना भी अच्छा लगता है। मैं 50 से ज्यादा देशों में जा चुका हूं। अब इंडिया को भी और अधिक एक्सप्लोर कर रहा हूं, छोटे-छोटे शहरों में जा रहा हूं।
अब एक सवाल आपकी वाइफ माधुरी जी से…
कुशान: आप भारत की वन ऑफ द हाईएस्ट वूमेन टैक्सपेयर हैं। कैसा फील होता है?
माधुरी: बहुत प्राउड फील करती हूं और खुशी मिलती है कि देश में धीरे-धीरे महिलाएं भी आगे आ रही हैं। हम कभी भी टैक्स देने से बचते नहीं हैं।
चलते-चलते यूनिकॉर्न ड्रीम्स सीरीज की ये 3 स्टोरीज भी पढ़ लीजिए...
1. बिजनेस बेहद मुश्किल, लेकिन करियर के लिए भरपूर मौके; BIBA के MD ने बताई फैशन इंडस्ट्री की इनसाइड स्टोरी
35 साल पहले 8 हजार रुपए के लोन से शुरू हुआ बीबा आज भारत में फीमेल फैशन की एक मिसाल है। महिलाएं अपने वार्डरोब में बीबा के कपड़े जरूर रखना चाहती हैं। इसी का नतीजा है कि भारत में अब तक बीबा के 310 से ज्यादा स्टोर्स खुल चुके हैं। (पढ़िए पूरा इंटरव्यू)
2. स्पेन से टाइल्स इम्पोर्ट करते थे, कस्टमर के कहने पर इसे बनाना शुरू किया; आज देश की सबसे बड़ी टाइल्स कंपनी
34 साल पहले कजारिया टाइल्स कंपनी की शुरुआत हुई थी। आज कजारिया देश में टाइल्स मैन्युफैक्चरिंग करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। वहीं, पूरी दुनिया में 9वें नंबर पर है। (पूरा इंटरव्यू पढ़िए)
3. IPL शुरू हुआ तो आया Dream 11 का आइडिया; फुटबॉल में फैंटसी, तो क्रिकेट में क्यों नहीं
टीवी पर आपने ऐड देखा होगा। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी कहते हैं कि ‘अरे वाह दिमाग लगाना है तो Dream 11 पर लगाओ न’, या फिर हार्दिक पांड्या का वो ऐड- ‘अगर ड्रीम बड़ा हो, तो कोई अकेला नहीं होता, Dream Big Dream 11।’ क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वालों के लिए Dream 11 कोई नई चीज नहीं है। देश की पहली क्रिकेट फैंटसी कंपनी, पहली गेमिंग यूनिकॉर्न। आज दुनियाभर की फैंटसी कंपनियों में टॉप पर है। (पूरी स्टोरी पढ़िए)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.