श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला का शुक्रवार को तीसरे दिन भी पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है। FSL डॉयरेक्टर दीपा वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस टेस्ट से ऐसी कई बातें सामने आ रही हैं जो काफी चौंकाने वाली हैं। आफताब ने माना है कि उसने श्रद्धा के कत्ल से पहले बॉलीवुड फिल्म दृश्यम देखी थी, उसे पार्ट-2 का भी इंतजार था।
FSL सूत्रों के मुताबिक, दृश्यम देखकर ही वो मर्डर के बाद एक कहानी गढ़ने की फिराक में था। आफताब ने प्लानिंग कर मर्डर किया और फिर श्रद्धा के दोस्तों, परिवार वालों से लगातार बात कर ऐसे सबूत बनाता रहा, जिससे बाद में निर्दोष साबित होने में आसानी हो।
आफताब इसी प्लान की वजह से लगातार श्रद्धा के दोस्तों से फोन और सोशल मीडिया पर बातचीत कर रहा था और दिखा रहा था कि वो उसे छोड़कर चली गई है।
पॉलीग्राफ टेस्ट में गुमराह करने की कोशिश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पॉलीग्राफ टेस्ट के पहले दिन FSL के एक्सपर्ट के सामने आफताब ने दृश्यम फिल्म का जिक्र किया। एक्सपर्ट्स ने आफताब से पूछा कि क्या तुम्हें लगता है कि तुम मूवी देखकर बच सकते हो? इस पर उसने कोई जवाब नहीं दिया।
आफताब से फिर पूछा गया कि क्या तुमने दृश्यम फिल्म देखकर साजिश की थी? इसके जवाब में आफताब ने कहा कि हां, दृश्यम देखी और अब तो दृश्यम पार्ट 2 भी आ गई है।
श्रद्धा से नफरत करता था आफताब
इस टेस्ट में शामिल मनोवैज्ञानिकों को लगता है कि आफताब श्रद्धा से नफरत करता था। सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा को घूमने का बहुत शौक था और इसी बहाने से वह उसे घुमाने उत्तराखंड और हिमाचल लेकर गया था। घुमाने ले जाने के पीछे भी कत्ल की प्लानिंग ही वजह थी। वह सब कुछ सामान्य दिखाना चाहता था और बाद के लिए सबूत भी बना रहा था।
मनोवैज्ञानिकों की टीम को लगता है कि आफताब ने श्रद्धा का कत्ल गुस्से में आकर नहीं बल्कि प्लानिंग से किया। इसी के तहत वह श्रद्धा को मुंबई से लेकर दिल्ली आया था। आफताब ने पूछताछ के दौरान भी कबूल किया है कि श्रद्धा के माता-पिता से भी उसका कई बार झगड़ा हुआ था।
मनोवैज्ञानिकों की टीम को लगता है कि आफताब ने कोर्ट में भले ही कहा है कि सब कुछ ‘हीट ऑफ द मोमेंट’ में हुआ, लेकिन वह टेस्ट में जिस तरह सवालों के जवाब दे रहा है, उससे साफ है कि कत्ल के बाद लाश को टुकड़ों में काटकर फेंकना है, ये उसने पहले ही प्लान कर लिया था।
हालांकि आफताब के वकील अबिनाश कुमार का दावा है कि आफताब ने कोर्ट में गुस्से में आकर कत्ल करने की बात नहीं कही है।
पॉलीग्राफी टेस्ट में अब तक क्या-क्या हुआ
FSL सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को किए गए पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान आफताब को सर्दी और बुखार था। वो बार-बार छींक रहा था, जिससे कई सवालों के जवाब रिकॉर्डिंग में अस्पष्ट हो गए हैं। पुलिस और FSL टीम हिंदी में सवाल पूछ रही है और आफताब जानबूझकर अंग्रेजी में जवाब दे रहा है। शुक्रवार को इन सवालों को फिर से पूछा जाना है।
पुलिस को कैसे भी करके शुक्रवार को पॉलीग्राफी टेस्ट पूरा करना है, क्योंकि आफताब की पुलिस रिमांड शनिवार को खत्म हो रही है। इसी दिन उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पॉलीग्राफी टेस्ट पूरा होने के बाद सोमवार को आफताब का नार्को टेस्ट कराया जाना है।
आफताब ने बताया कहां फेंके टुकड़े, लेकिन सबूत मिलना अभी भी अहम
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफताब ने वह जगह बता दी है, जहां उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े और हत्या में इस्तेमाल हथियार फेंके थे। इसके बावजूद वह लगातार पुलिस को बरगला रहा है, कभी भूलने का ड्रामा करता है, तो कभी अपने बयान बदल देता है।
मनोवैज्ञानिकों की टीम का भी मानना है कि आफताब लगातार केस को उलझाने की कोशिश कर रहा है। महरौली के जंगल से पुलिस ने 15 हड्डियां बरामद की हैं, लेकिन उसके DNA टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है।
आफताब के किचन और बाथरूम की टाइल्स के नीचे से खून के छींटे भी मिले हैं। ये सब अभी भी आफताब को अदालत में दोषी साबित करने के लिए काफी होंगे, इस पर एक्सपर्ट्स शक जाहिर कर रहे हैं। पुलिस के लिए कत्ल में इस्तेमाल आरी और चापड़, वारदात के वक्त श्रद्धा के कपड़े और सबूतों से भरे श्रद्धा के मोबाइल को ढूंढना काफी अहम होगा।
श्रद्धा वालकर केस में नए अपडेट
श्रद्धा मर्डर केस में आफताब भले पुलिस को गुमराह कर रहा हो, लेकिन गवाहों के बयान उसे सजा दिलवा सकते हैं। कौन हैं ये लोग, पढ़िए...
1. 10 गवाह जो आफताब को सजा दिलाएंगे, इनके बयान श्रद्धा के साथ टॉर्चर के सबूत
श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस 5 राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र (मुंबई), हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पड़ताल कर रही है। साथ ही श्रद्धा और आफताब से जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। केस से जुड़े 10 किरदार इस मामले में सबसे अहम कड़ी हैं। इनकी गवाही आफताब को सजा दिला सकती है।
पढ़ें पूरी खबर...
2. 11 सबूतों पर टिकी जांच, कबूलनामे से पलटा तो पुलिस को होगी मुश्किल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक पुलिस को श्रद्धा मर्डर केस से जुड़े 11 अहम सबूत और गवाह मिले हैं, जिनमें से ज्यादा परिस्थितिजन्य सबूत हैं। आफताब ने सारी चतुराई दिखाई और उसे लगा कि मर्डर वेपन और लाश नहीं मिलेगी तो वह बच जाएगा, लेकिन ऐसे हजारों केस हैं, जिसमें बिना मर्डर वेपन और लाश मिले भी दोषी को सजा हुई है। किसी भी हत्या के केस में 6 तरह के सबूत और गवाह होते हैं, चश्मदीद गवाहों के अलावा पुलिस के पास सब कुछ है।
पढ़िए पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.