आपने किसी गाय या कुत्ते या बकरी को आपस में बात करते सुना है? शायद नहीं। बातचीत तो सिर्फ इंसान ही करते हैं। पहले हमने इशारे खोजे, फिर शब्द, फिर भाषा। दुनिया बदलती गई, माध्यम बदलते गए और बातचीत के लिए टेलीफोन से लेकर स्मार्टफोन तक की यात्रा बोलते-सुनते पूरी होती गई।
लेकिन जब से हर हाथ में वॉट्सऐप आया है, गेम ही बदल गया है। नहीं....नहीं...हम फेक न्यूज की बात नहीं कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं इमोजी की। अब चैट करते वक्त टेक्स्ट से ज्यादा अपनी बातों को हम इमोजी के जरिए शेयर करने लगे हैं। लेकिन अक्सर लोग चुनिंदा इमोजी का गलत इस्तेमाल करते हैं या कन्फ्यूज रहते हैं।
जैसे...आपको लगता होगा कि ये (🙏🏻) प्रणाम है। लेकिन असली में इसका मतलब हाई फाईव होता है। ऐसे ही दर्जनों इमोजी हैं, जिन्हें देखकर आप को अपनी अज्ञानता पर दु:ख होगा। लेकिन कोई बात नहीं, हम हैं । हम मोस्ट मिसअंडरस्टूड इमोजीस के बारे में समझा रहे हैं। तो सारे कंफ्यूजन को दूर करने के लिए ऊपर वीडियो एक्सक्लूसिव पर क्लिक करें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.