साल 1999 और मई का महीना। एक 12 साल का लड़का अपने दोस्तों संग टेनिस कोर्ट पर केक काट रहा होता है। दोस्त हैप्पी बर्थ डे… गा रहे होते हैं। ठीक इसी वक्त एक लड़ाकू फाइटर एफ-117 गुजरता है और उनसे कुछ ही दूरी पर बॉम्ब गिरा देता है। सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में जन्मा वो 12 साल का लड़का, ऐसे हालातों से निकलकर आज दुनिया का नंबर 1 टेनिस प्लेयर है…नाम- नोवाक जोकोविच।
सात विंबलडन, तीन यूएस ओपन और दो फ्रेंच ओपन जीतने वाला ये टेनिस खिलाड़ी अब दसवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने की वजह से चर्चा में है। टेनिस की दुनिया में सुपरनोवाक के नाम से मशहूर जोकोविच का मानना है कि शुरुआत कैसी भी रही हो लेकिन अब उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है। वो टेनिस खेलकर इतना पैसा कमा चुके है कि उससे पूरे सर्बिया को खाना खिला सकते हैं।
आज लग्जरी लाइफ में जानिए सर्बियन टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच की लैविश लाइफस्टाइल के बारे में…
बचपन में कागज और लकड़ी से टेनिस ट्रॉफी बनाते थे
नोवाक जोकोविच ने पहली दफा टेनिस रैकेट 4 साल की उम्र में थामा था। सर्बिया में कोपोनिक नाम के एक माउंटेन रिसोर्ट में उनके माता-पिता बिजनेस करते थे। जोकोविच ने वहीं के एक टेनिस कोर्ट में मस्ती के लिए टेनिस खेलना शुरू किया था। जब जोकोविच 7 साल के हुए तब उन्होंने ठाना कि वो टेनिस को बतौर करियर बढ़ाना चाहेंगे। जोकोविच ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो बचपन में खुद का हौसला बढ़ाने के लिए कागज और लकड़ी से घर पर टेनिस ट्रॉफी बनाते थे।
18 साल की उम्र में जीता पहला एटीपी खिताब
जोकोविच ने अपना पहला एटीपी खिताब 18 साल की उम्र में जीता था। सर्बिया की ओर से जोकोविच एटीपी रैंकिंग में नंबर वन बनने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी हैं। वहीं, पुरुषों में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले भी वह पहले सर्बियाई खिलाड़ी हैं।
जोकोविच ने खाने से बदला खेल, मैच के दौरान खाते हैं खजूर
पहला एटीपी खिताब जीतने के बाद मैच के दौरान कई बार जोकोविच सांस लेने में तकलीफ महसूस करते थे और जल्दी थक जाते थे। तब उन्होंने अपनी थकान का कारण अपनी डाइट को माना। उन्हें पिज्जा-सोडा खाने-पीने की लत लगी हुई थी। कई चेकअप करवाने के बाद जोकोविच को ग्लूटेन, चीनी और डेयरी प्रोडक्ट से दूरी बनानी पड़ी। वहीं, जहां एक तरफ टेनिस के सारे प्लेयर एनर्जी के लिए मैच के दौरान केला या प्रोटीन बार खाना पसंद करते हैं। दूसरी तरफ जोकोविच खजूर खाना पसंद करते हैं। उनके मुताबिक खजूर से उन्हें एनर्जी के साथ-साथ नैचुरल शुगर भी मिल जाती है। ये सारे बदलाव उन्होंने साल 2010 के बाद से किए हैं।
सर्बिया से लेकर अमेरिका तक में आलीशान बंगले
सर्बिया की कैपिटल बेलग्रेड में पैदा हुए जोकोविच के पास आज सर्बिया से लेकर स्पेन तक में आलीशान बंगले हैं। जोकोविच ने कोविड के दौरान स्पेन के मार्बेला में एक आलीशान बंगला लिया था। जोकोविच ने बंगले को करीब 75 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस बंगले में नौ बेडरूम, आठ बाथरूम, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल और जिम शामिल हैं। जब दुनिया लॉकडाउन में थी तब जोकोविच ने इस घर के लिविंग रूम को टेनिस कोर्ट की तरह इस्तेमाल कर अपनी प्रैक्टिस जारी रखी थी। इस बंगले के अलावा जोकोविच के पास अमेरिका के फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और सर्बिया के न्यू बेलग्रेड में भी प्रॉपर्टीज हैं।
जोकोविच लग्जरी कारों के भी मालिक
सर्बियन टेनिस सुपरस्टार लग्जरी कार ब्रांड ‘Peugeot’ के ब्रांड एंबेस्डर है। जोकोविच के पास ‘Peugeot e-208’ नाम की एक लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक कार है, जो उन्हें कंपनी ने 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद गिफ्ट की थी। इसके अलावा उनकी पार्किंग में मर्सिडीज बेंज S-500, बेंटले कान्टीनेंटल जीटी, एस्टन मार्टिन डीबी9 और ऑडी आर8 जैसी लग्जरी कार्स शामिल हैं।
जोकोविच के पास घड़ियों का भी सुपर कलेक्शन
सुपरनोवाक के पास आलीशान घर, लग्जीरियस कार्स के अलावा घड़ियों का भी सुपर कलेक्शन है। मौजूदा समय में वो जापान की घड़ी कंपनी ‘Seiko’ के ब्रांड एंबेस्डर हैं। ‘Seiko’ ने कई नोवाक जोकोविच लिमिटेड एडिशन घड़ियां बनाई है। जोकोविच इन घड़ियों को अलग-अलग टाइम पर पहनते हैं। जब वह ट्रेनिंग कर रहे होते हैं तो ‘Sportura chronograph’ पहनते है। किसी शाम के इवेंट में शामिल होते है तो ‘Premier kinetic perpetual’ घड़ी पहनते है। और जब जोकोविच टेनिस कोर्ट से दूर रहते हैं तो उनके हाथ पर ‘Seiko’ की ‘Divers’ घड़ी होती है।
मजाकिया अंदाज के साथ कई भाषाएं बोलने के लिए मशहूर जोकोविच
अगर आपने जोकोविच के मैच देखे होंगे तो आप भी उन लोगों में शामिल होंगे जो उन्हें गुस्सैल समझते हैं। असल जिंदगी में ऐसा नहीं है। जोकोविच बेहद मजाकिया मिजाज के हैं। वो दूसरों की मिमिक्री और नकल करने के लिए भी मशहूर हैं। इसके साथ जोकोविच भाषाओं के भी अच्छे जानकार है। उन्हें सर्बियन भाषा के अलावा अंग्रेजी, इटालियन, फ्रेंच और थोड़ी बहुत स्पेनिश भी आती हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.