उपवास के बाद ओवरईंटिग खतरनाक:ऐसे तोड़ें व्रत, कमजोरी भी महसूस नहीं होगी

8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आज नवमी है। नवरात्र के दौरान आपने भी व्रत किया होगा। अब व्रत तोड़ने का वक्त आ गया है। कुछ लोगों ने अपना व्रत कल तोड़ा होगा। कुछ आज तोड़ेंगे। आपको पता है कि व्रत तोड़ने के भी कुछ नियम हैं। आज जरूरत की खबर में हम इसी पर बात करेंगे।

हमारी एक्सपर्ट हैं: डाइटीशियन अंजू विश्वकर्मा।

सबसे पहले जानते हैं नवरात्रि व्रत करने के कुछ तरीकों के बारे में

  • बिना नमक खाए 9 दिन वाला व्रत
  • निर्जला व्रत
  • फलाहार व्रत
  • एक टाइम खाना खाने वाला व्रत
  • पूरा दिन मीठा खाकर व्रत

सवाल: व्रत तोड़ते वक्त कई लोग जमकर खाते हैं, क्या ये ठीक है?

जवाब: कुछ लोग व्रत तोड़ने के तुरंत बाद जमकर खाने लगते हैं। कुछ लोग तो हाई कैलोरी डाइट से ही व्रत खोलते है। तर्क देते हैं नौ दिन से व्रत था। हालांकि, ऐसा नहीं करना चाहिए। खासकर शुगर के पेशेंट को। उन्हें व्रत तोड़ते वक्त ऐसे फूड खाना चाहिए जिसमें कार्बोहाइड्रेट, शुगर और फैट कम हो।

सवाल: व्रत के बाद ओवरईटिंग करना क्यों सही नहीं है, इसके पीछे का साइंस क्या है?

जवाब: दरअसल हमारी बॉडी में भूख को दो हार्मोन रेगुलेट करते हैं। पहला- घ्रेलिन हार्मोन और दूसरा- लेप्टिन हार्मोन। व्रत के दौरान घ्रेलिन हार्मोन हमारी बॉडी से रिलीज होता है। इससे हमें भूख लगती है। जबकि लेप्टिन भूख को कंट्रोल करता है। यानी ये वह हार्मोन है, जो खाना खाने के दौरान हमें बताता है कि अब भूख पूरी हो गई है।

व्रत के बाद ज्यादा मात्रा में खाना खाने से लेप्टिन और घ्रेलिन का बैलेंस बिगड़ जाता है। इसमें लंबे वक्त तक भूख लगने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

सवाल: ओवरईटिंग से हमारी सेहत को कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं?

जवाब:

  • ओवरईटिंग की वजह से हमारी बॉडी में कैलोरी का लेवल बढ़ सकता है। इससे बॉडी में फैट भी जमा होगा।
  • इससे भूख का बैलेंस भी बिगड़ सकता है और भूख न लगने की परेशानी भी हो सकती है।
  • इससे पेट गड़बड़ हो सकता है। उल्टी और दस्त की प्रॉब्लम भी हो सकती है।
  • ज्यादा खाने से थकान महूसस होगी, नींद भी ज्यादा आएगी।

व्रत के दौरान बार-बार फल खाने की वजह से पानी का इन्टेक कम हो जाता है। इससे शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाता है। इसका पता तब लगता है जब कोई समस्या हो। जैसे मुंह में छाले होना, जोड़ों में सूजन आना और यूरीनरी एरिया में जलन होना। इन स्टेप्स को फॉलो कर शरीर में हुई पानी की कमी को दूर किया जा सकता है।

चलते-चलते : आपका व्रत तो पूरा हो गया। अब ऐसा क्या करें कि आपके शरीर को व्रत करने का पूरा फायदा मिले?

  • अपना मोटिव पहचाने: सबसे पहले व्रत रखने का अपना मोटिव पहचाने। आपने व्रत वजन कम करने के लिए किया था या डाइजेस्टिव सिस्टम को इंप्रूव करने के लिए? अपने मोटिव के मुताबिक डाइटीशियन से सलाह लेकर आगे का डाइट प्लान करें।
  • विल पावर और डिटरमिनेशन: कई लोग अपनी इच्छाशक्ति और विल पावर बढ़ाने के लिए व्रत रखते हैं। अगर आपने भी ऐसा सोच कर व्रत किया था, तो इसे कंटिन्यू रखना चाहिए। खुद को छोटे-छोटे टास्क दें और उसे पूरा करने की कोशिश करें।
  • रोज करें थोड़ी एक्सरसाइज: व्रत रखने के दौरान आपकी बॉडी को जो डिटॉक्स मिला है, उसे आगे भी कंटिन्यू रखने के लिए रोजाना थोड़ी एक्सरसाइज करें।
  • बुरी आदतें छोड़ने का मौका: आपने फास्टिंग के दौरान जिसतरह खुद पर कंट्रोल किया, उसी तरह आप आगे भी किसी बुरी आदत पर सेल्फ कंट्रोल कर सकते हैं।

जरूरत की खबर के कुछ और आर्टिकल भी पढ़ेंः

1. 18-40 साल वालों सुना आपने:10-20 हजार कमाते हैं, तो मिलेगी 5 हजार पेंशन, सरकारी और प्राइवेट दोनों कर्मचारियों को होगा फायदा

ज्यादातर लोग ऐसी जॉब चाहते हैं, जिसमें रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिले। 10-20 हजार की नौकरी में ऐसा हो नहीं पाता। आजकल तो कई सरकारी नौकरी भी ऐसी हैं, जहां पेंशन की सुविधा नहीं। ऐसे में अगर आप अटल पेंशन योजना में इन्वेस्ट करते हैं, तो रिटायरमेंट के बाद आपको पेंशन मिलना तय है। (पढ़िए पूरी खबर)

2.साबूदाना फल है या बीज:कभी सोचा है आपने ये बनता कैसे है? कहीं नकली साबूदाना तो नहीं खा रहे; 3 ट्रिक से चेक करें

साबूदाना। जैसे ही कोई व्रत-उपवास आता है, सबके खाने में यह शामिल हो जाता है। साबूदाने की टिक्की, खिचड़ी, खीर उपवास में यह हमारे एक वक्त के खाने में होता ही होता है। कभी सोचा है कि जो साबूदाना आप हर व्रत-त्योहार में खा रहे हैं, वो बनता किस चीज से है। (पढ़िए पूरी खबर)

खबरें और भी हैं...