‘यदि आप रुकते नहीं है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी धीमी गति से चलते हैं’
- कन्फ्यूशियस (दार्शनिक और विचारक)
करिअर फंडा में स्वागत!
यह ‘एक लाख रूपए में शुरू किए जा सकने वाले व्यवसायों’ की सीरीज में हमारा दूसरा आर्टिकल है।
क्या आप भी अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं
पिछले आर्टिकल में हमने फ़ूड, कपड़ों, उपयोगी वस्तुओं के घर से निर्माण, इंटीरियर डेकोरेशन, फर्नीचर मेकिंग, क्लीनिंग एंड मेंटेनन्स सर्विसेज, ब्यूटी सलून, कंसल्टेंसी, कोचिंग और ट्रेनिंग आदि के बार में जाना था।
आइए जानते हैं एक लाख रूपए तक के निवेश से शुरू किए जा सकने वाले कुछ और व्यवसायों के बारे में
1) कंटेंट राइटिंग/ डेवलपमेंट, डिजिटल इन्फॉर्मेशन प्रोडक्ट
A) यदि आप किसी स्किल, नॉलेज या आर्ट के एक्सपर्ट हैं तो आप उन विषयों पर ब्लॉग राईटिंग, फ्रीलान्स राइटिंग, ट्रांसलेशन सर्विसेज इत्यादि प्रदान कर सकते हैं।
B) इसके लिए आप को घर पर कंप्यूटर/लैपटॉप की आवश्यकता होती है। आज कल कई वेबसाइट्स ऑनलाइन कार्य प्रदान करती हैं।
C) एक (डिजिटल) इन्फॉर्मेशन प्रोडक्ट एक आर्टिकल (अक्सर डिजिटल) होता है जहां एक पूर्वनिर्धारित उद्देश्य को पूरा करने के लिए उपभोक्ता को निर्देश देने, शिक्षित करने या मार्गदर्शन करने के लिए डेटा और सूचना को एक विशिष्ट प्रारूप में लिखा जाता है।
D) यू ट्यूबर बना जा सकता है या पॉडकास्टिंग भी की जा सकती है।
2) वेब एंड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
A) यदि आप किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे जावा, C ++, विसुअल बेसिक, पायथन इत्यादि में पारंगत हैं तो घर से ही करने के लिए आज कल इनसे सम्बंधित कार्य ऑनलाइन भी मिल जाते है या फिर आप अपने कॉन्टेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
B) ऑनलाइन वर्क प्रोवाइडर अविश्वसनीय हो सकते है, इसलिए ऑनलाइन काम लेने पर पेमेंट्स इत्यादि का ध्यान रखें और बहुत अधिक समय तक पेमेंट्स को टालने ना दें।
C) अपनी स्किल्स को लगातार डेवलप करते रहें।
D) यदि आप प्रोडक्ट बना सकते हैं (जैसे की वर्डप्रेस का स्टैण्डर्ड टेम्पलेट, आदि) तो आप ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर उसे प्लेस कर बहुत कमा सकते हैं।
3) पिकअप एंड ड्रॉप बिजनेस, पैकेजिंग एंड शिफ्टिंग एंड कोरियर सर्विसेज
A) सामान जैसे खाने की चीजें, दवाइयां, घर के पुरे सामान की शिफ्टिंग एक शहर से दूसरे शहर या शहर के अंदर ही सामान का कोरियर अर्थात एक स्थान से लेकर दूसरे स्थान तक पहुंचाने का व्यवसाय कोई भी बहुत ही कम पैसों में शुरू कर सकता है।
B) इसके लिए अच्छी बाइक की जरूरत होती है। जोमैटो, स्विगी, ब्लू डार्ट, गति, फेडेक्स इत्यादि इन्हीं बिजनेस में हैं, लेकिन उनके पास ऑनलाईन सपोर्ट होता है, जो आप को अपने कॉन्टेक्ट्स और वर्ड ऑफ माउथ से बनाना होगा।
C) आपकी विश्वसनीयता सबकुछ होगी, ध्यान रहे। यदि किसी बड़े असाइनमेंट में गलती कर दी, तो बहुत नुकसान होगा। इंश्योरेंस लेकर काम करें।
4) ग्राफिक डिजाइनिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग
A) ग्राफिक डिजाइनिंग, डीटीपी, सोशल मीडिया मार्केटिंग सर्विसेज, फोटोकॉपी एंड प्रिंटिंग, टी-शर्ट, पिलो कवर, कप्स, पेन्स इत्यादि पर कॉर्पोरेट और पर्सनल प्रिंटिंग, कस्टम गिफ्ट्स इत्यादि एक तरह के काम है जिन्हे एक जगह से किया जा सकता है।
B) आज कल फोटोकॉपी कम प्रिंटर्स अवेलेबल है जो बीस हजार रुपयों से आना शुरू हो जाते हैं, इसके अलावा आपको अपनी स्किल्स और एक जगह की आवश्यकता होगी।
5) इवेंट मैनेजमेंट सर्विसेज
A) आपने बॉलीवुड मूवी 'बेंड बाजा बारात' में अनुष्का शर्मा के किरदार को देखा होगा जो 'वेडिंग प्लानर' बनना चाहती है। इसे ही 'इवेंट मैनेजमेंट' कहते हैं, किन्तु इसका दायरा बहुत बड़ा है।
B) इसमें शादियों को ऑर्गनाइज कराने से लेकर, कंपनियों के लिए मार्केटिंग फेयर्स का आयोजन, किसी कल्चरल प्रोग्राम, अवार्ड सेरेमनी का आयोजन इत्यादि ऐसा कोई भी कार्यक्रम शामिल हैं, जिसमें अधिक लोग शामिल होने वाले हैं।
C) इवेंट मैनेजमेंट के कार्यों में समय का अत्यधिक महत्व होता है और विभिन्न वेंडर्स के साथ फॉलोअप बहुत ही इम्पोर्टेन्ट कार्य है।
D) इसमें टाइमिंग ही सब कुछ है। यदि आप समय के पाबंद नहीं हैं, और दूसरे के समय की कद्र नहीं करना जानते, भूल कर भी इस बिजनेस में न आइएगा।
6) विडिओग्राफी, एडिटिंग एंड मिक्सिंग
A) इस कार्य के लिए आपको अच्छी क्वालिटी के वीडियो कैमरा तथा वीडियो एडिटिंग के लिए कंप्यूटर की जरूरत होगी।
B) इस कार्य की आवश्यकता शादी, समारोहों से लेकर ऑनलाइन/यू-ट्यूब पर वीडियो डालने, फिल्म, शार्ट-फिल्म, डॉक्यूमेंट्री बनाने तक सभी जगह होती है।
7) बुक-कीपिंग सर्विसेज
A) यदि आपने कॉमर्स की पढाई की है और अकाउंटिंग करना जानते हैं तो आप छोटे व्यवसायों से उनके अकाउंटिंग और बुक कीपिंग के कार्य को अपने घर से कर सकते हैं।
B) आपके पास उपलब्ध समय के अनुसार एक से अधिक क्लाइंट का कार्य लिया जा सकता है।
C) आजकल ऑनलाइन बढ़िया सॉफ्टवेयर हैं जो आपको सस्ते में अपने क्लाइंट्स का काम करने में मदद करेंगे।
8) मोबाइल एक्सेसरीज एंड रिपेयर सर्विसेज, बैटरी एंड इन्वर्टर रिपेयरिंग, ऑटोमोबाइल रिपेरिंग शॉप, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप, इलेक्ट्रिकल
यदि आप टेक्निकल माइंडसेट वाले व्यक्ति है आपको इलक्ट्रोनिक और इलेक्ट्रिक वस्तुओं को ठीक करने में रूचि हैं तो आप इस तरह के किसी कार्य को 6 से 8 महीने की ट्रेनिंग में सीख सकते हैं और कहीं से भी छोटे से एरिया में शुरू कर सकते हैं।
इसके अलावा भी कई कार्य हो सकते हैं जैसे गाइड और एजेंट्स: रियल एस्टेट एजेंट, इंश्योरेंस एजेंट, ट्रेवल एंड टूरिज्म एजेंट, स्टेशनरी शॉप, बुक स्टोर, डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ नेवसपपेर एंड मैगजीन, बेबी सिटींग एंड डे केयर बिजनेस, एक्वापोनिक्स एंड रूफ फार्मिंग, फ्लोरिस्ट, प्लास्टिक आइटम्स शॉप्स, किचनवेयर, कंप्यूटर हार्डवेयर शॉप, हार्डवेयर शॉप, ऑटोमोबाइल पार्ट्स, टाइल्स एंड मार्बल शॉप आर्टिफीसियल ज्वेलरी, कास्मेटिक एंड बेंगल शॉप, सीड्स, फर्टिलाइजर एंड पेस्टिसाइड शॉप, डेयरी प्रोडक्ट शॉप, लाइटिंग डेकोरेशन बिजनेस इत्यादि।
तो आज का करिअर फंडा यह है कि बड़ी नौकरी न मिल पाने से निराश न हों, खुद का बिजनेस सोचें, बेहतरीन क्वालिटी की सर्विस और प्रोडक्ट्स बना कर पांच सालों में अपने पैर जमा लीजिए। आप एक छोटी सी टीम के साथ बड़े काम कर सकते हैं।
कर के दिखाएंगे!
इस कॉलम पर अपनी राय देने के लिए यहां क्लिक करें।
करिअर फंडा कॉलम आपको लगातार सफलता के मंत्र बताता है। जीवन में आगे रहने के लिए सबसे जरूरी टिप्स जानने हों तो ये करिअर फंडा भी जरूर पढ़ें...
1) इंटेलिजेंट बच्चों के खराब मार्क्स आने के 9 कारण:मोटिवेशन और विल पावर की कमी, ओवर कॉन्फिडेंस होना
3) 'वाबी-साबी' अप्रोच से करें एग्जाम की तैयारी:जिस सब्जेक्ट में आप स्ट्रॉन्ग हैं, उसे और मजबूत करें
4) 10 मिनट में 7 यूजफुल इंग्लिश सेंटेंस सीखिए:आसान और पावरफुल सेंटेंस जो रोज आपके काम आएंगे
6) राजनीति में जाने के 3 तरीके:पॉलिटिकल बैकग्राउंड हो, जमीन से जुड़े हों या प्रतिभा से लबरेज हों
7) द बॉय हू हार्नेस्ड द विंड मूवी से 7 सबक:हमेशा सीखते रहें, लीक से हटकर सोचें
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.