करिअर फंडापरखिए अपने स्कूल को क्वालिटी की कसौटी पर:आखिर एक अच्छा और प्यारा स्कूल कैसा होता है

8 महीने पहले

हमारा प्यारा स्कूल

आज के स्कूल हमारे मॉडर्न लाइफ की फाउंडेशन हैं। फैमिली के बाद स्कूल से ही तय होता है कि हमारा जीवन क्या डायरेक्शन लेगा। हमारा स्कूल हमें लाइफ के लिए तैयार करता है, नॉलेज की ताकत देता है। दोस्तों का साथ और ढेर सारी प्यारी यादें भी देता है। तो अपने बच्चों के लिए एक अच्छे और प्यारे स्कूल की तलाश कैसे करें?

एलन मस्क ने क्या किया

क्या आपने अमेरिका के बड़े आंत्रप्रेन्योर एलन मस्क का नाम सुना है? उन्होंने तो अपने बच्चों के लिए कंपनी के अंदर स्कूल खोलकर मॉडर्न साइंटिफिक एजुकेशन देना शुरू कर दिया। मस्क का मानना है कि उन्हें जो चाहिए वो और कोई स्कूल कर ही नहीं सकता।

मेन पैरामीटर्स

पांच चीजें इम्पोर्टेन्ट होती हैं –

1) मैनेजमेंट की सोच

2) जोशीले टीचर्स

3) स्टूडेंट्स का रेस्पेक्ट

4) लर्निंग आउटकम

5) हैप्पीनेस.

1) मैनेजमेंट की सोच

मैनेजमेंट का विजन ही यह तय करता है कि टीम में कौन टीचर्स होंगे, क्या-क्या एक्टिविटीज होंगी और बच्चों के लर्निंग आउटकम क्या होंगे। स्कूल के मैनेजमेंट को मॉडर्न विचारों का, पॉजिटिव और उत्साहजनक माहौल बनाते हुए स्कूल में एकेडेमिक सफलता की कोशिश करनी चाहिए। एक ‘अच्छे और प्यारे स्कूल’ के मैनेजमेंट को पैसे का लालची और केवल एडमिशन पर फोकस्ड नहीं रहते हुए, स्टूडेंट्स के हैप्पी लर्निंग एक्सपीरिएंस पर ध्यान देना चाहिए।

2) जोशीले टीचर्स

टीचर्स ही बच्चों में कॉन्फिन्डेंस बिल्ड करते हैं।
टीचर्स ही बच्चों में कॉन्फिन्डेंस बिल्ड करते हैं।

किसी स्टूडेंट को लाइफ में पेरेंट्स के बाद टीचर्स ही सबसे ज्यादा प्रेरित और प्रभावित करते हैं। टीचर्स के पढ़ाने का तरीका ही स्टूडेंट्स की लर्निंग एबिलिटी को तय करता है। इसलिए, अच्छा स्कूल ऐसा होना चाहिए जिसमें ट्रेंड और योग्य शिक्षक हों और छात्रों को सीखने के लिए अच्छा माहौल मिल सके, न कि उन्हें रटने वाली मशीन बनाया जाए। अच्छे शिक्षकों का छात्रों के आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को बनाने-बढ़ाने में भी बड़ा योगदान होता है।

3) स्टूडेंट्स का रेस्पेक्ट

इसके मायने ये हैं कि स्कूल का पूरा सिस्टम स्टूडेंट्स कैसे आगे बढ़ें, ग्रो करें और खुश रहें इस पर फोकस्ड हो। जो रोजमर्रा के फैसले होते हैं वो इसी गोल्डन रूल पर बेस्ड होते हैं। इसका फायदा ये होता है कि स्टूडेंट्स इन्वॉल्व होकर स्टडी करते हैं, क्योंकि फोकस उन पर है।

4) लर्निंग आउटकम

सौ बातों की एक बात - सिस्टम को ये देखना होता है कि स्टूडेंट्स की लर्निंग ऐसी हो जिससे वो हर परीक्षा में परफॉर्म तो करें ही, साथ ही उनकी इंग्लिश और मैथ्स की फाउंडेशन मजबूत होती जाए। सिर्फ एग्जाम क्लियर नहीं करना है, बेस मजबूत करना है। जिससे स्टूडेंट इलेवेंथ क्लास के बाद करियर ऑप्शंस के लिए तैयार हो जाएं।

5) हैप्पीनेस

मेरे ख्याल से जो स्कूल बच्चों को खुश रखते हैं, उनके स्टूडेंट्स रोज सुबह स्कूल जाने के लिए आतुर रहते हैं। ये एसिड-टेस्ट है। नेल्सन मंडेला ने कहा था ‘एजुकेशन इस दुनिया को बदलने का सबसे शानदार जरिया है।’ हैप्पी एजुकेशन निश्चित ही इसका फास्ट जरिया है।

इन 5 बड़ी बातों के अलावा जो महत्वपूर्ण है

पार्टिसिपेट करने का मौका - कक्षा के छोटे साइज का बच्चों के सीखने पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है। कम स्टूडेंट-टीचर रेश्यो छात्रों को पार्टिसिपेट करने, सवाल पूछने और ओपिनियन देने के अधिक मौके देता है।

टीचिंग में टेक्नोलॉजी और इंटरएक्टिव लर्निंग - वीडियो और मल्टीमीडिया का टीचिंग में प्रयोग करने से सीखने के अनुभव की क्वालिटी बढ़ती है। कठिन कॉन्सेप्ट्स भी आसानी से समझ में आ सकते हैं और पढाई बोझ नहीं लगती।

एक्स्ट्रा-करिकुलर - ये एक्टिविटी स्टूडेंट्स के सोशल और दिमागी स्किल्स, संस्कार और पर्सनालिटी डेवलपमेंट में मदद करती हैं। खेलो में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए इन गतिविधियों वाले स्कूल अच्छे साबित होते हैं। इससे टीम स्पिरिट, लीडरशिप स्किल्स भी डेवलप होती है।

पॉकेट पर ज्यादा भारी न हो - क्वालिटी शिक्षा के लिए धन की आवश्यकता होती है, फिर भी स्कूल बहुत महंगा नहीं होना चाहिए। पेरेंट्स पर इतना प्रेशर न आ जाए कि सारा बजट खत्म हो जाए।

स्कूल का परफॉर्मेंस - तेज दिमाग वाले अधिकतर बच्चे, कैसे भी माहौल में परफॉर्म कर सकते हैं। स्कूल के परफॉर्मेंस से अर्थ है कि एक अच्छे स्कूल में औसत स्तर के स्टूडेंट्स का प्रदर्शन विभिन्न परीक्षाओं में अच्छा और पढ़ने के लिए उत्साहित करने वाला होना चाहिए।

तो क्या आपका (या आपके बच्चे का) स्कूल एक ‘अच्छे और प्यारे स्कूल’ के पैमाने पर सफल है? हमें बताइए…

पेरेंट्स और स्टूडेंट्स - कैसा लगा आपको ये एनालिसिस? अपनी राय दीजिए, और कल के एक और आर्टिकल के लिए तैयार रहिए। वीडियो देखकर अपनी राय दें, और शेयर करेंगे तो ज्यादा लोग एन्जॉय कर सकेंगे।

खबरें और भी हैं...