• Hindi News
  • Db original
  • Will Gujarat Shine Or Dhoni's Bat Will Speak... You Tell, Who Will Win Today's Match In IPL

भास्कर IPL क्विज में जनता का वोट...:62% मानते हैं क्वालिफायर-1 चेन्नई जीतेगी, 65% बोले- पहले बल्लेबाजी की तो 200+ बनाएगी

11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

आईपीएल प्लेऑफ स्टेज का पहला मैच शुरू होने वाला है। आज के क्वालिफायर मुकाबले में जीतकर कौन फाइनल तक पहुंचेगा ये तो मैच खत्म होने के बाद ही पता चलेगा।

लेकिन मैच शुरू होने से पहले दर्शकों की फेवरेट टीम का पता जरूर चल गया है। आज दिन भर चले भास्कर आईपीएल क्विज में 62% लोगों ने चेन्नई के जीतने की उम्मीद जताई है।

सिर्फ 38% लोग ही मानते हैं कि पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात ये मैच जीतेगी।

जानिए, हमारे हर सवाल के जवाब में क्या है लोगों का फैसला...

चेन्नई है दर्शकों की फेवरेट टीम

2022 में पहली बार आईपीएल में आई गुजरात की टीम चैंपियन भी बनी थी। अब इस टीम ने दूसरी बार प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं, आईपीएल के 14 सीजन खेल चुकी चेन्नई टीम 12वीं बार प्लेऑफ स्टेज तक पहुंची है। ये टीम अब तक 4 बार आईपीएल चैंपियन भी रह चुकी है।

आईपीएल के इस सीजन में पहली बार शुभमन ने मारे हैं शतक

2018 में इंडियन अंडर-19 टीम में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उसी साल आईपीएल में कोलकाता की टीम ने शुभमन गिल को 1.8 करोड़ रुपए में खरीद लिया था। अब तक आईपीएलम में वो 88 मैच खेलकर 2580 रन बना चुके हैं। हालांकि अब गुजरात से खेल रहे शुभमन के लिए ये सीजन सबसे अच्छा रहा है। अब तक 14 मैचों में वे 152 के स्ट्राइक रेट से 680 रन बना चुके हैं। इसमें 2 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

इससे पहले के सभी सीजन्स को मिलाकर शुभमन ने 14 हाफ सेंचुरी तो मारी थी, मगर शतक इस सीजन में पहली बार लगाए हैं। इस सीजन में ऑरेंज कैप की दौड़ में वो दूसरे नंबर पर हैं।

अब तक क्वालीफायर-1 में टॉस जीतने वाली टीम ही जाती है फाइनल

इस आईपीएल में गुजरात ने 8 मैचों में टॉस जीता और इनमें से 6 मैच जीते। वहीं चेन्नई ने 9 मैचों में टॉस जीता, जिनमें से 5 मैच जीते। वहीं पिछले 2 सीजन के ट्रेंड को देखें तो क्वालीफायर-1 मैच में जो टीम टॉस जीतती है, वही फाइनल में जाती रही है।

2021 में चेन्नई और दिल्ली के बीच हुए क्वालिफायर-1 में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उसने ये मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया था। वहीं, 2022 में गुजरात और राजस्थान के बीच हुए क्वालिफायर-1 में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उसने भी ये मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया था।

पिछले सीजन में चैंपियन बनी गुजरात ने एक बार भी नहीं बनाया था 200+ का स्कोर

गुजरात ने इस सीजन में 3 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। जिसमें 2 मैच में जीत और एक में हार मिली है। वहीं इस सीजन में चेन्नई के खिलाफ गुजरात का सर्वाधिक स्कोर 182 रन रहा है, जिसमें गुजरात को 5 विकेट से जीत मिली थी। IPL 2022 में डेब्यू के साथ ही चैंपियन बनी गुजरात की टीम ने उस सीजन में कुल 16 मुकाबलों में 12 जीते थे, मगर एक बार भी 200+ का स्कोर नहीं बनाया था।

आईपीएल में 28 बार 200+ का स्कोर बना चुकी है चेन्नई

इस सीजन में चेन्नई ने 5 मैचों में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें से 4 मुकाबले जीते। वो मुंबई के बाद ऐसा करने वाली दूसरी टीम है। सीएसके ने अब तक के अपने आईपीएल इतिहास में कुल 28 बार 200+ का स्कोर किया है।