नए बोर्ड की नियुक्ति के बाद आईएलएंडएफएस ने करीब 43% कर्मचारियों को निकाला है। एनसीएलटी की मुंबई बेंच को दी पांचवीं रिपोर्ट में कंपनी ने कहा है कि इस से उसके वेतन खर्चों में 47% की कमी आई है। उदय कोटक के नेतृत्व में गठित बोर्ड ने चौथी रिपोर्ट में दो चरणों में कर्मचारियों के ऑप्टीमाइजेशन करने की बात की थी। चौथी रिपोर्ट में कहा गया था कि पहले चरण में वेतन और दूसरे चरण में कर्मचारी और भूमिकाओं को सुधारा जाएगा। बोर्ड ने आठ वर्टिकल या इकाइयों में भूमिकाओं और काम की समीक्षा की। इसमें आईएलएंडएफएस, आईटीएनएल, आईएफआईएन, आदि का नाम है।