- दिसंबर के शुरुआती 4 दिन में 2012 और 2016 में ही न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से नीचे गिरा
Dainik Bhaskar
Dec 05, 2019, 04:20 AM ISTनई दिल्ली . दिल्ली में बुधवार को सीजन की सबसे सर्द रात व सुबह रही। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 7.9 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले दो दिसंबर को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया था। अधिकतम तापमान भी दिल्ली में सामान्य से एक डिग्री नीचे 24 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी की मात्रा 42-100 फीसदी के बीच रही।
न्यूनतम तापमान दिल्ली के लोधी रोड केंद्र पर सबसे नीचे 7.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान सभी केंद्रों पर 23-24 डिग्री के बीच रहा। पिछले आठ साल में दिसंबर के शुरुआती 4 दिन की बात करें तो 2012 और 2016 में ही न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से नीचे गिरा है। बाकी सालों में पारा 8-11 डिग्री के बीच इस दौरान रहा है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में निर्माण पर लगी रोक को लेकर गुरुवार को सीपीसीबी सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट देगी, जिसके बाद कोर्ट का आदेश आएगा।
इसलिए बढ़ गई ठंडक
मौसम वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर-पश्चिम हवा चल रही है। ये हवा पहाड़ों से बर्फ वाली सर्दी ला रही है। न्यूनतम तापमान कम है जो सर्दी का अहसास कराता है।
आगे क्या
नतम तापमान 10 दिसंबर तक 8-9 डिग्री के बीच रहेगा। 7 दिसंबर को पारा एक-दो डिग्री और नीचे आ सकता है। बारिश अभी कोई नहीं होगी। अधिकतम तापमान 23-24 डिग्री के बीच ही पूरे हफ्ते रहेगा। कोहरा सुबह के समय 8 दिसंबर तक मध्यम यानी 500 मीटर से नीचे की दृश्यता वाला पड़ सकता है लेकिन ये दृश्यता रेल या सड़क यातायात के लिए परेशानी का कारण नहीं बनेगा।
कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 पार होने का अनुमान
पिछले कुछ दिन से खराब की श्रेणी में बनी हुई दिल्ली की आबोहवा बहुत खराब की श्रेणी में पहुंच गई है। एनसीआर के प्रमुख शहरों में गुड़गांव को छोड़ दिया जाए तो सभी जगह यह बहुत खराब की श्रेणी में ही बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में शुक्रवार तक एयर क्वालिटी सीवियर की कैटेगिरी में पहुंचने का अनुमान है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की बुधवार रात 07:43 की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 305 दर्ज किया गया। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद में यह 360 दर्ज किया गया।