• Hindi News
  • Career
  • Tele Counseling Will Start From February 1, The Team Of 167 Experts Will Remove The Confusion Of The Students

सीबीएसई की टेली काउंसलिंग 1 फरवरी से होगी शुरू, स्टूडेंट्स की उलझनें दूर करेगी 167 शिक्षकों की टीम

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

एजुकेशन डेस्क. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं के लिए टेली काउंसलिंग 1 फरवरी से शुरू होगी। स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षा संबंधित उलझनें दूर हों, इसके लिए देशभर के विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम बनाई गई है। इसमें मनोवैज्ञानिक, समाजशास्त्री के साथ हर विषय के शिक्षक शामिल हैं। इस बार कुल 167 शिक्षक हैं, जो 12 घंटे परीक्षार्थियों से जुड़े रहेंगे।


टेली काउंसलिंग के लिए एक-दो दिनों में टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। टेली काउंसलिंग सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक चलेगी। यह काउंसलिंग बोर्ड रिजल्ट तक जारी रहेगी। बोर्ड ने इस बार हर विषय के शिक्षकों को टीम में शामिल किया है। पहली बार वोकेशनल कोर्स के लिए भी काउंसलिंग की जाएगी। बोर्ड परीक्षार्थियों के साथ इस बार अभिभावकों को भी मौका देगा, क्योंकि कई बार अभिभावक भी बोर्ड परीक्षा को लेकर दबाव में रहते हैं।