यूपी चुनाव:वाराणसी में पूर्व मंत्री अजय राय पर राजद्रोह का केस, कांग्रेस के टिकट पर हैं मैदान में, मोदी-योगी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

उत्तर प्रदेशएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

वाराणसी में पूर्व मंत्री अजय राय पर शनिवार को राजद्रोह और आचार संहिता तोड़ने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। अजय राय पिंडरा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। मामला फूलपुर थाने में दर्ज किया गया। आरोप है कि अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसी टिप्पणी से संबंधित वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

जांच के लिए गठित की गई थी 4 सदस्यीय टीम

पिंडरा के उप जिलाधिकारी / रिटर्निंग ऑफिसर राजीव राय के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय के द्वारा फेसबुक पर प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी प्रसारित करने की शिकायत मिली थी। इसके अलावा बिना पूर्व अनुमति के अजय राय द्वारा सभा भी की गई थी, जिसके दौरान कोविड-19 और आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया गया।

इसकी जांच उनके द्वारा गठित 4 सदस्यीय टीम के माध्यम से कराए जाने पर शिकायत सही पाई गई। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि अजय राय के खिलाफ फूलपुर थाने में राजद्रोह सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की विवेचना शुरू कर दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

  • चुनाव की बड़ी खबरें

अनुप्रिया पटेल की पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची

उत्तर प्रदेश के 10 जिलों की 11 विधानसभा में अपना दल सोनेलाल पार्टी ने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। भाजपा ने अपने सहयोगी दल को दो नई विधानसभा भी दी है। अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज को पार्टी ने एक बार फिर प्रयागराज के सोरांव से प्रत्याशी घोषित किया है।

डॉ.सरोज के अलावा चित्रकूट के मानिकपुर सीट से पार्टी के व्यापार मंच के प्रदेश सचिव एवं सामाजिक व्यक्ति अविनाश चंद्र द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि अपना दल एस अब तक 11 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। सूची में स्वर्ण, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक सहित समाज के हर वर्ग को शामिल करने की कोशिश की गई है।

अपना दल एस के घोषित उम्मीदवार:

  • डॉ.जमुना प्रसाद सरोज – सोरांव सुरक्षित, प्रयागराज
  • डॉ.वाचस्पति - बारा सुरक्षित, प्रयागराज
  • रश्मि आर्य - मऊ रानीपुर सुरक्षित, झांसी
  • सरोज कुरील - घाटमपुर सुरक्षित, कानपुर
  • लक्ष्मीकांत रावत - बछरावां सुरक्षित, रायबरेली
  • डॉ.सुरभि - कायमगंज सुरक्षित, फरूर्खाबाद
  • अविनाश चंद्र द्विवेदी - मानिकपुर, चित्रकूट
  • नागेंद्र सिंह पटेल - चायल, कौशांबी
  • जयकुमार सिंह जैकी - बिंदकी, फतेहपुर
  • राम निवास वर्मा - नानपारा, बहराइच
  • हैदर अली खान - स्वार टांडा, रामपुर

फिरोजाबाद में AIMIM प्रत्याशी का हंगामा

फिरोजाबाद से एआइएमआइएम प्रत्याशी व पुलिस के बीच तकरार हो गई। इस बीच थाने पर जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि पुलिस ने प्रत्याशी और उनके समर्थकों को हवालात में बंद कर दिया। प्रत्याशी की गाड़ी से प्रचार सामग्री मिलने के बाद मामला तूल पकड़ गया था। बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर उन्हें छोड़ दिया। प्रत्याशी ने दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।

प्रचार कर पार्टी कार्यालय लौट रहे थे प्रत्याशी

शनिवार को एआइएमआइएम प्रत्याशी बबलू राठौर गोल्डी आसफाबाद की तरफ से नगला बरी स्थित पार्टी कार्यालय लौट रहे थे। प्रत्याशी के मुताबिक रसूलपुर थाने के सामने पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। एसएसआइ शिवभान सिंह राजावत ने उनकी कार को रोक कर चेकिंग की। यहां पढ़ें पूरी खबर...

आगरा में सटोरिये की चांदी से तोले गए विधायक

आगरा की दक्षिण विधानसभा से 2 बार विधायक रहे योगेंद्र उपाध्याय आचार संहिता के बीच सटोरिये द्वारा 45 लाख की चांदी से तौले गए। वीडियो सामने आने के बाद विधायक ने चांदी को गिल्ट बताया है और तोलने वाले ने बाजार के लोगों द्वारा चांदी से तौलने पर चांदी न देने की बात कही है। तोलने वाला सुशीला चौहान पूर्व में आईजी जोन की 70 टॉप सटोरियों की लिस्ट में था और बाद में व्यापारी और राजनैतिक सम्बन्धों के चलते उसका नाम हटा दिया गया था। विधायक भी पूर्व में अपने रिश्तेदारों के द्वारा घोटालों के चलते चर्चा में रह चुके हैं।

आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय को चांदी से तौले जाने का वीडियो वायरल हुआ है
आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय को चांदी से तौले जाने का वीडियो वायरल हुआ है

जानकारी के मुताबिक आगरा दक्षिण विधानसभा अंतर्गत किनारी बाजार में चौबे जी का फाटक में विधायक योगेंद्र उपाध्याय का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद मशीन पर उनका वजन किया गया और फिर उतने वजन की चांदी तौली गयी। इस दौरान वजन बढ़ाने के लिए समर्थकों ने विधायक को शाल भी पहना दी। देखें VIDEO

गाजियाबाद के लोनी में ओवैसी की रैली को नहीं मिली परमिशन, 2 दिन पहले हुआ था हमला

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को गाजियाबाद के लोनी में रैली की परमिशन नही मिली है। शनिवार को ओवैसी 2 जगह चुनाव प्रचार करने वाले थे। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, ओवैसी की तीन जगहों पर जनसभाएं थी। हालांकि दो दिन पहले उन पर हुए हमले का हवाला देते हुए प्रशासन ने रैली की परमिशन नही दी।

गुरुवार शाम को मेरठ से लौटते समय ओवैसी पर दो युवकों ने फायरिंग कर दी थी।
गुरुवार शाम को मेरठ से लौटते समय ओवैसी पर दो युवकों ने फायरिंग कर दी थी।

लोनी में दोपहर 12 बजे ओवैसी की रैली होनी थी। बता दें कि गुरुवार शाम को मेरठ से लौटते समय ओवैसी पर दो युवकों ने फायरिंग कर दी थी। हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही Z कैटेगरी की सुरक्षा को भी ओवैसी ने मना कर दिया था। ओवैसी ने कहा था कि उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी और एक हथियार रखने की अनुमति मिलनी चाहिए, लेकिन सरकार की सुरक्षा नहीं लेंगे।

कानपुर में सपा प्रत्याशी का VIDEO फेक निकला

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा,' समाजवादियों ने जारी किया नया जिन्नावादी नारा...साइकिल पर बटन दबाना है, पाकिस्तान बनाना है। अखिलेशजी, आप पाकिस्तान बनाने की बात करें, देश की जनता आपको जिन्ना बनाकर छोड़ेगी। पाक प्रायोजित इन नारों को देश की जनता भली भांति देख समझ रही है।' उन्होंने यह बात कानपुर के बिठूर विधानसभा से सपा के प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला के जनसंपर्क के वीडियो के साथ लिखी।

वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग की ओर से बिठूर विधानसभा में तैनात ARO ने कहा कि बिठूर विधानसभा से सपा प्रत्याशी के पाकिस्तान का नारा लगाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। FST (फ्लाईंग स्क्वायड टीम) से मामले की जांच कराई गई। जांच में ओरिजनल वीडियो की जांच की गई तो पाकिस्तान शब्द का प्रयोग कहीं भी नहीं पाया गया। शिकायत का खंडन किया जाता है। सपा प्रत्याशी पर लगाए गए आरोप झूठे हैं। एडिटेड वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री SP सिंह बघेल के जाति प्रमाण का मामला फिर उछला

एसपी सिंह बघेल पर आरोप है कि अलग-अलग जगहों पर अपने स्वार्थ के लिए मंत्री ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र दाखिल कर लाभ लिया है, जिसका मामला न्यायालय में भी लंबित है।
एसपी सिंह बघेल पर आरोप है कि अलग-अलग जगहों पर अपने स्वार्थ के लिए मंत्री ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र दाखिल कर लाभ लिया है, जिसका मामला न्यायालय में भी लंबित है।

मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे BJP प्रत्याशी और केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला उछला है। अधिवक्ता सुरेश चंद्र सोनी ने मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तेज प्रताप ने एसपी सिंह बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी जमानत जब्त होगी। करहल के लोग उन्हें हराकर वापस भेजेंगे।

यूपी में विधानसभा चुनाव का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अलग-अलग विधानसभा सीटों से पहली बार विधानसभा चुनाव के रण में उतर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से और अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं। इसी कारण प्रदेश की दोनों सीटें इस समय चर्चा का केंद्र बनी हैं। सुरेश चंद्र सोनी ने कहा, अलग-अलग जगहों पर अपने स्वार्थ के लिए मंत्री ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र दाखिल कर लाभ लिया है, जिसका मामला न्यायालय में भी लंबित है।