• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • 42 साल की श्वेता तिवारी ने दिखाए बेहतरीन डांस मूव्स , Danced With Friends On Pathan's Song, Fans Said How Beautiful You Are

42 साल की श्वेता तिवारी ने दिखाए बेहतरीन डांस मूव्स:पठान के गाने पर दोस्तों के साथ किया डांस, फैंस बोले- कितनी खूबसूरत हैं आप

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

टीवी की सबसे बिंदास और पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ पठान का गाना 'झूमे जो पठान' पर जमकर डांस किया। इस वीडियो में श्वेता शाहरुख के डांस मूव्स को शामे तो शामे कॉपी किया हैं। दरअसल, इस वीडियो को उनके दोस्त विकास ने शेयर किया है उन्होंने श्वेता को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा, '@payalsoniiiiii द्वारा #1टेक चैलेंज था और मुझे लगता है कि हमने इसे स्वीकार कर लिया, क्या कहना है @shweta.तिवारी'। सोशल मीडिया पर श्वेता के इस डांस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ' कितनी खूबसूरत हैं आप'। तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'आप तो 22 साल की लग रही हैं।'

श्वेता तिवारी का करियर
श्वेता तिवारी के काम की बात करें तो तो उन्होंने ने टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है। वह बिग बॉस विनर भी रही हैं। श्वेता तिवारी इन दिनों टीवी सीरियल 'अपराजिता' में नजर आ रही हैं।

खबरें और भी हैं...