शाहरुख- सलमान के बाद पठान में निकला आमिर कनेक्शन:फिल्म में आमिर की बहन निखत ने निभाया है अहम किरदार, 'लगान' को कर चुकी हैं प्रोड्यूस

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आमिर खान की बड़ी बहन निखत खान भी पठान में नजर आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, इस फोटो में वो शाहरुख खान के साथ नजर आ रही हैं। निखत ने इस फिल्म में छोटा सा कैमियो किया हैं। उन्होंने इस फिल्म में शाहरुख की पालन पोषण करने वाली महिला का रोल निभाया है।

निखत एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने मिशन मंगल', 'सांड की आंख' और 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' जैसी फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ उन्होंने आमिर खान की सुपरहिट फिल्म लगान को प्रोड्यूस भी किया है।

आमिर का भी है पठान से कनेक्शन
शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई है। रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर ऑडियंस में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में सलमान खान ने एक जबरदस्त कैमियो किया है जो फिल्म की सफलता की अहम वजह है, लेकिन सलमान और शाहरुख के अलावा पठान में आमिर खान का भी एक कनेक्शन है।

फिल्म में आमिर खान की बड़ी बहन निखत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। निखत का पूरा नाम निखत खान हेगड़े है। निखत के अलावा आमिर की एक और बहन फरहत खान हैं। एक्टर इमरान खान उन्हीं के बेटे हैं।

निखत ने फैंस का किया शुक्रिया अदा
सोशल मीडिया पर लोग उनकी फोटोज भी पोस्ट कर रहे हैं। लोग उनके काम को काफी पसंद कर रहे हैं। निखत भी उन फैंस के पोस्ट को रिपोस्ट कर रही हैं। उन्होंने फैंस को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया अदा भी किया है।

निखत को कास्ट करने वाले भी नहीं जानते हैं कि वो आमिर की बहन हैं
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपनी बहन निखत के बारे में बात करते हुए कहा था कि अगर वो किसी को न बताए कि वो उनके भाई हैं तो शायद किसी को पता ही नहीं चल पाएगा।

नेपोटिज्म से जुड़े सवाल पर बात करते हुए आमिर ने कहा, 'मैं आपके सामने खुद उदाहरण देता हूं। मेरी सगी बहन निखत खान हेगड़े एक्ट्रेस हैं, लेकिन मैं चैलेंज देता हूं कि शायद ये बात किसी को नहीं पता होगी। जो लोग उन्हें कास्ट करते हैं, उन्हें भी इस बात का बिल्कुल आइडिया नहीं होता कि वो मेरी बहन हैं।'

पठान के बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त
शाहरुख खान की पठान की रिकॉर्डतोड़ कमाई का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। 26 जनवरी को फिल्म ने 68 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। रिलीज के दूसरे दिन इतनी कमाई करने वाली ये पहली बॉलीवुड फिल्म है। वहीं तमिल और तेलुगु के आंकड़े मिला लिए जाए तो फिल्म का कुल सेकेंड डे कलेक्शन 72.5 करोड़ हो गया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 129 करोड़ हो गई है। पहले दिन 55 करोड़ का कलेक्शन कर पठान बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई थी। 27 जनवरी यानी आज के आंकड़े आने अभी बाकी हैं।

वर्ल्डवाइड कमाई देखें तो पठान ने दो दिन में 220 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म समीक्षकों की माने तो पठान अगर ऐसी ही कमाई करती रही तो आने वाले दिनों में कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है।

खबरें और भी हैं...