बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद 2000 में आई फिल्म 'चैंपियन' का रीमेक बनाने का फैसला किया है। फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद से आमिर ने एक्टिंग से ब्रेक लिया है। इन सब के बीच वो प्रोडक्शन में हाथ आजमाने वाले हैं। इस वजह से वो अपकमिंग फिल्म के लिए खुद को नहीं बल्कि किसी और को कास्ट करना चाहते हैं।
आमिर खान 6 महीने से कर रहे हैं फिल्म पर काम
पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान ये फिल्म 'आमिर खान प्रोडक्शन' के तले बनाना चाहते हैं। साथ ही वो इस स्क्रिप्ट पर डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना के साथ पिछले 6 महीनों से काम भी कर रहे हैं। अब जब इस स्क्रिप्ट का काम पूरा हो गया है, तो आमिर ने फिल्म में सलमान को कास्ट करने का फैसला किया है। आमिर ऐसा मानते हैं कि लार्जर दैन लाइफ ड्रामा के लिए सलमान से अच्छा कोई नहीं है और इस वजह से उन्होंने इस फिल्म को उन्हें ऑफर किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान ने भी इस फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है।
आमिर को लगता है कि सलमान ही इस फिल्म के साथ जस्टिस करेंगे
आमिर से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'आमिर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे, जबकि आरएस प्रसन्ना फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। यह पहली बार है जब आमिर, सलमान को एक किसी फिल्म का ऑफर दे रहे हैं। आमिर को लगता है कि सलमान ही इस फिल्म के साथ जस्टिस करेंगे। इस फिल्म का सब्जेक्ट एक ऐसा सब्जेक्ट है, जो आमिर के दिल के बहुत करीब है। वो इस फिल्म को सफल बनाना चाहते हैं। इस वजह से वो इस फिल्म में एक ऐसे एक्टर को कास्ट करना चाहते हैं, जो इसकी पूरी स्क्रिप्ट से मिलता जुलता हो।'
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि सलमान ने आमिर को फिल्मों में वापसी करने को कहा है। उन्होंने आमिर को हर तरह का सपोर्ट दिया है।
आमिर और सलमान का वर्कफ्रंट
सलमान और आमिर ने 1994 की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में साथ काम किया है। दोनों बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे। ये फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी, जो फ्लॉप साबित हुई। वहीं सलमान, कटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' में दिखाई देने वाले हैं। इसके साथ ही वो शहनाज गिल और पूजा हेगड़े के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' में भी नजर आएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.