इसे भारतीय सिनेमा के लिए गौरव ही कहा जाएगा कि भारत में बनीं 3 फिल्मों को वल्चर ने बेस्ट मूवी एंडिग लिस्ट में शामिल किया है। पहली आमिर खान की लगान, दूसरी सत्यजीत रे की अपूर संसार और तीसरी मीरा नायर की सलाम बॉम्बे। हालांकि सलाम बॉम्बे लिस्ट में कोई पोजीशन नहीं हासिल कर पाई लेकिन इसका जिक्र 15 ऐसी फिल्मों के साथ किया गया है, जिनकी एंडिंग तो बेस्ट रही, लेकिन लिस्ट में नहीं आ सकीं।
ये हैं फिल्मों की रैंक
आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन 2001 में बनी लगान को लिस्ट में 90वां नंबर मिला है। जबकि सत्यजीत रे की 1959 में आई फिल्म अपूर संसार को 41वीं रैंक मिली है। लिस्ट बनाने वाली टीम ने हर एक डायरेक्टर की एक फिल्म देखी ताकि सभी को जगह मिल सके। वल्चर ने लिस्ट जारी करते हुए लिखा- हमने टोन, ओरिजिन, ऑथरशिप, सब्जेक्ट मैटर और जेनर की डायवर्सिटी रखी गई। हमने फिल्म की एंडिंग को देखा कि उसमें क्या खास है। सबसे जरूरी उनके टाइटल से एंडिंग का मैच होना था, जिसने वल्चर की टीम को फिल्म से कनेक्ट किया। वल्चर ने अपनी वेबसाइट पर इन सभी 101 फिल्मों के एंडिंग सीन भी शेयर किए हैं।
वर्ल्ड सिनेमा में सबसे बड़ा योगदान है अपू ट्रिलॉजी
अपूर संसार सत्यजीत रे की ओर से वर्ल्ड सिनेमा को दिया गया सबसे बड़ा योगदान है। एक पिता जो अपने बेटे की देखभाल नहीं कर सकता था क्योंकि उसकी पत्नी की बेटे के जन्म के समय ही मौत हो जाती है। कई वर्षों के बाद उससे मिलने आती है। दर्द, नुकसान, चोट, और एक क्राफ्टी एंडिंग जो सीधा दिल को छूती है। इसलिए यह इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रही। गौरतलब है कि वल्चर यूएस बेस्ड एंटरटेनमेंट वेबसाइट है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.