• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Advance Booking Starting From January 20: Krk Claims Pathan's Ticket Will Be 40% Expensive, Opening Day Collection Will Be 40 Crores

20 जनवरी से शुरू हो रही पठान की एडवांस बुकिंग:केआरके का दावा- 40% महंगी होगी टिकट, 40 करोड़ होगा ओपनिंग डे कलेक्शन

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी यानी शुक्रवार से शुरू हो रही है। रिलीज को लेकर फैंस में बेहद एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। इस बीच सेल्फ क्लेम क्रिटिक केआरके ने दावा किया है कि दर्शकों को पठान देखने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे।

दरअसल, सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए केआरके ने कहा- 'फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने एक्जिब्यूजर्स से पठान के टिकट के दाम 40 % तक बढ़ाने को कहा है, जिससे शुरुआती 5 दिनों में अच्छा कलेक्शन किया जा सके। हालांकि, एक्जिब्यूजर्स टिकट के दाम कम रखना चाहते हैं। केआरके मानते हैं कि टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला फिल्म मेकर्स के लिए सही नहीं होगा। बता दें कि अभी टिकट की कीमत को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है।'

40 करोड़ होगा पठान का डे वन कलेक्शन- केआरके
दूसरे ट्वीट में केआरके ने पठान की पहले दिन की कमाई का प्रिडिक्शन किया है। ट्वीट में केआरके ने लिखा- ‘पठान की अनऑफिशियल एडवांस बुकिंग धमाल मचा रही है। पहले दिन के 2 शोज पूरी तरह से फुल हो चुके हैं। शुक्रवार को जब फिल्म की ऑफिशियल एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी। तब पठान पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। आमिर की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन 55 करोड़ जमा किए थे।’

अच्छी ओपनिंग तय नहीं करती है कि फिल्म का टोटल कलेक्शन भी अच्छा होगा- केआरके
अगले ट्वीट में केआरके ने कहा- ‘रणबीर कपूर की बेशरम ने भी पहले दिन 24 करोड़ कमाए थे। लेकिन फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 49 करोड़ ही रहा। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को भी पहले दिन 55 करोड़ की ओपनिंग मिली थी, लेकिन फिल्म ने 140 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया। इससे साफ हो जाता है कि बड़ी ओपनिंग इस बात का फैसला नहीं करती है कि फिल्म का टोटल बिजनेस भी उतना ही जबरदस्त रहेगा।’

खबरें और भी हैं...