आमिर खान के बाद अब 'लवरात्रि' की एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने भी सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। वरीना ने खुद एक पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया छोड़ने के अपने इस फैसले का ऐलान किया है। पिछले साल भी वरीना ने सोशल मीडिया से एक महीने का ब्रेक ले लिया था। तब इसे उन्होंने 'सोशल मीडिया डिटॉक्स' कहा था।
आमिर सर की भाषा में ढोंग छोड़ दिया
वरीना हुसैन ने अपनी आखिरी पोस्ट शेयर कर लिखा, "मैंने कहीं पर पढ़ा था कि अपने जाने की खबर का अनाउंसमेंट नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह कोई एयरपोर्ट नहीं है। लेकिन ऐसा मैं अपने दोस्तों और फैंस के लिए कर रही हूं, जिनका प्यार मेरे लिए हमेशा मेरी स्ट्रेंथ रहा है।"
वरीना हुसैन ने आगे लिखा, "यह मेरा आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट है। लेकिन मेरी टीम मेरे सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करना जारी रखेगी, ताकि आप सभी को मेरे काम के बारे में अपडेट मिलती रहे।" इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आमिर सर की भाषा में ढोंग छोड़ दिया।"
आमिर ने बर्थडे के एक दिन बाद छोड़ा था सोशल मीडिया
आमिर खान ने एक महीने पहले अपने बर्थडे के एक दिन बाद सोशल मीडिया को अलविदा कहा था। तब उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था, "दोस्तों, मेरे जन्मदिन पर इतना प्यार और गर्मजोशी दिखाने के लिए शुक्रिया। मेरा दिल भर आया है। दूसरी खबर यह है कि यह सोशल मीडिया पर मेरी आखिरी पोस्ट है। यह देखते हुए कि मैं वैसे भी ज्यादा एक्टिव नहीं हूं, मैंने यह दिखावा बंद करने का फैसला लिया है। हम लगातार वैसे ही कम्युनिकेट करेंगे, जैसे पहले करते थे। इसके साथ ही AKP (आमिर खान प्रोडक्शन) ने अपना आधिकारिक चैनल बनाया है। इसलिए आगे से मेरे और मेरी फिल्मों पर अपडेट वहां पा सकते हैं।"
'द इनकंप्लीट मैन' में नजर आएंगी वरीना हुसैन
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरीना हुसैन ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'द इनकंप्लीट मैन' की शूटिंग पूरी कर ली है। वरीना हुसैन ने 2018 में रिलीज हुई 'लवरात्रि' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा नजर आए थे। वे सलमान खान की 'दबंग 3' के स्पेशल गाने 'मुन्ना बदनाम हुआ' में भी दिखाई दी थीं। वरीना जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने जा रही हैं। एक्ट्रेस 'एनटीआर प्रोडक्शन फिल्म' के साथ एक तेलुगु फिल्म करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ कल्याण राम भी नजर आएंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.