हाल ही में एक्ट्रेस शगुफ्ता अली ने आर्थिक तंगी की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें इंडस्ट्री के कई लोगों सपोर्ट मिल रहा है। इसके बाद अब कई फिल्मों में नजर आ चुकीं सविता बजाज ने अपनी आपबीती सुनाते हुए आर्थिक तंगी का शिकार होने का खुलासा किया है। एक्ट्रेस कुछ महीनों पहले कोविड संक्रमित हो गई थीं जिसके चलते उन्हें करीब 22 दिनों तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। अब सांस में तकलीफ होने पर उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था, इलाज के बाद अब एक्ट्रेस के सारे पैसे खत्म हो चके हैं
हाल ही में आपबीती सुनाते हुए सविता बजाज ने ई-टाइम्स से कहा, मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और मुझे नहीं पता कि मैं कैसे इसे मैनेज करूंगी। मेरी नीयत पैसे वापस करने की है जैसे ही मेरे पास काम आएगा, लेकिन खराब हेल्थ के चलते फिलहाल मेरी काम करने की हालत नहीं है। दुर्भाग्य से मेरे पास मेरा ख्याल रखने वाला कोई नहीं है। 25 साल पहले मैंने निर्णय लिया था कि मैं अपने होमटाउन दिल्ली चली जाऊंगी लेकिन मेरे परिवार में मुझे कोई नहीं रखना चाहता। मैंने बहुत कुछ कमाया है और बहुत से जरुरतमंदों की मदद की है लेकिन अब मुझे मदद की जरुरत है।
आगे एक्ट्रेस ने कहा, कई सालों तक इंडस्ट्री में रहने के बावजूद मेरा मुंबई में खुद का घर नहीं है। मैं एक किचन और कमरे के घर में मलाड में किराए पर रहती हूं। मैं किसी से मदद नहीं लेना चाहती लेकिन मेरे लिए अब मैनेज करना मुश्किल हो रहा है।
79 साल की सविता बजाज अपने एक्टिंग करियर में 50 फिल्मों और नुक्कड़, मायका, बेटा हो तो ऐसा जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।
एक्टर्स के एसोसिएशन से पहले भी ले चुकी हैं मदद
एक्ट्रेस ने बताया है कि साल 2016 में अस्पताल में भर्ती होने पर राइटर्स एसोसिएशन्स से मदद के रूप में 1 लाख रुपए और सिंटा (CINTA) सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन से 50 हजार रुपए की मदद मिल चुकी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.