• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • गौरी खान की डंडे में फंसी जैकेट, After Watching The Video, The Users Mocked And Said – Now You Will Have To Get Roughed Up

गौरी खान की डंडे में फंसी जैकेट:वीडियो देख यूजर्स ने उड़ाया मजाक बोले- अब रफू कराना पड़ेगा

2 महीने पहले

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्हें आए दिन मुंबई में स्पॉट किया जाता है। गुरुवार को किंग खान की पत्नी पूरे स्टाइल के साथ अपनी दोस्तों के साथ मुंबई में स्पॉट हुईं, जिसका एक वीडियो सामने आया है। लेकिन इस दौरान उनके साथ ऐसा कुछ हो गया कि गौरी की ही दोस्त उन पर हंसने लगीं।

डंडे में फंसी गौरी खान जैकेट

वीडियो में गौरी खान व्हाइट कलर की प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने ऊपर से डैनम जैकेट डाली हुई थी। गौरी खान ने अपने लुक को पूरा करने के लिए सन ग्लासेस भी लगाया हुआ था। वह अपनी कार की ओर जा रही होती है कि तभी गौरी खान की जैकेट एक डंडे में फंस जाती हैं और ये देख उनकी दोस्त उन पर हंसने लगती हैं। हालांकि खुद गौरी खान की भी हंसी छूट जाती है। इसके बाद वह अपनी जैकेट को डंडे से निकालती हैं और कार में जाकर बैठ जाती हैं।

यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपना जमकर रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'अब रफू कराना पड़ेगा' तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'इतनी महंगी जैकेट बर्बाद हो गई'।

खबरें और भी हैं...