• Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • प्यार करके गाने पर शिल्पा शेट्टी ने किया डांस, After Watching The Video, Users Said – At The Age Of 47, She Is Looking 25.

प्यार करके गाने पर शिल्पा शेट्टी ने किया डांस:वीडियो देख यूजर्स बोले- 47 की उम्र में 25 की लग रही हैं

5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शिल्पा शेट्टी अक्सर अपने लुक्स और फिटनेस के चलते सुर्खियों में आ जाती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर शिल्पा ने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जमकर ठुमके लगा रही हैं। इस वीडियो में शिल्पा लभ जंजुआ का गाना प्यार करके के म्यूजिक पर जबरदस्त डांस स्टेप्स करती दिख रही हैं। वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, जस्ट मूविंग इट और डांस करते हुए एक इमोजी भी शेयर किया है। वहीं इसके साथ कैप्शन में #trendingsongs #reelsi̇nstagram का हैशटैग भी जोड़ा है। उनके इस वीडियो पर फैंस अपना जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'फिटनेस की डाइनामाइट हो आप 'तो वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा,' 47 की उम्र में 25 की लग रही हैं'। शिल्पा के इस वीडियो पर फैंस के अलावा सेलेब्स के भी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। इस वीडियो पर एक्ट्रेस की बहन शमिता शेट्टी ने हार्ट इमोजी शेयर किया है।

शिल्पा शेट्टी का वर्कफ्रंट
बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज वेडनेसडे का फेमस हो रहा डांस कॉपी किया था, जिसके चलते फैंस ने उनकी काफी तारीफ की थी। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही रोहित शेट्टी की आने वाली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगी। हालांकि, हाल ही में वह इसके सेट पर घायल भी हो गई थीं।