कपिल शर्मा शो पर आए अजय देवगन, तब्बू:अजय देवगन ने कहा- ‘नाटू-नाटू’ को मेरी वजह से मिला ऑस्कर, यूजर्स बोले- इस ऐपिसोड का इंतजार है

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ पर अजय देवगन, तब्बू और दीपक डोबरियाल के साथ हुई बातचीत की एक प्रोमो क्लिप शेयर की। ये ऐपिसोड शुक्रवार को ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। अजय देवगन, तब्बू और दीपक डोबरियाल अपनी फिल्म ‘भोला’ के प्रमोशन के लिए शो पर आए थे।

‘नाटू-नाटू’ के ऑस्कर जीतने पर कपिल ने दी बधाई

इस दौरान कपिल शर्मा ने ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर जीतने पर अजय देवगन को बधाई दी। फिल्म ‘RRR’ के फ्लैशबैक सीक्वेंस में अजय देवगन ने काम किया था। लेकिन, इस बधाई पर अजय ने मजेदार रिप्लाई दिया। अजय देवगन ने कहा- ‘नाटू-नाटू’ ने मेरी वजह से ऑस्कर जीता है।

इस पर जब कपिल ने पूछा कि आपकी वजह से कैसे ? तब अजय देवगन ने कहा- मैंने अगर इस गाने पर डांस किया होता तो!

यूजर्स बोले- इस ऐपिसोड का इंतजार है
दरअसल, अजय देवगन अपने बहुत बुरे डांसर होने की तरफ इशारा कर रहे थे। फैंस ने अजय के जोक को बहुत पसंद किया।

एक यूजर ने लिखा- पहली बार अजय देवगन को मुस्कुराते देखा है। वहीं एक यूजर ने लिखा- मैं इस ऐपिसोड को देखने का इंतजार कर रहा हूं।

प्रोमोशन के दौरान शो पर अजय और कपिल मस्ती करते हुए नजर आए। वीडियो क्लिप में अजय बोल रहे हैं- कपिल, आज तू नहा कर आया है।

30 मार्च को रिलीज होगी ‘भोला’

अजय और तब्बू की फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च को बड़े परदे पर रिलीज होगी। डायरेक्टर के तौर पर ये अजय देवगन की चौथी फिल्म है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अजय ने इस फिल्म को हाई एक्शन ड्रामा से पैक बताया है। इससे पहले अजय ‘रनवे 34’, ‘शिवाय’ और ‘यू मी और हम’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।