'सेल्फी' का ट्रेलर हुआ रिलीज:अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की जोड़ी ने दिया कॉमेडी का डोज, 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की मच अवेटेड फिल्म 'सेल्फी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में इमरान पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं अक्षय सुपरस्टार विजय के रोल में दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अक्षय अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते हैं। वहीं इमरान और उनके बेटे का अक्षय के साथ सेल्फी लेने का सपना होता है। अब फिल्म देख कर ही पता चलेगा कि इमरान का ये सपना पूरा हो पाता है या नहीं।

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म अगले महीने 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए इमरान हाशमी लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं। देखें वीडियो...

खबरें और भी हैं...