नई रिलीज डेट:आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी फरवरी में ही होगी रिलीज, संजयलीला भंसाली ने किया एलान

एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

लंबे समय के इंतजार के बाद आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीड डेट अब सामने आ चुकी है। फिल्म को 25 फरवरी को सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा, जिसकी अनाउंसमेंट शुक्रवार को संजयलीला भंसाली ने कर दी है।

संजयलीला भंसाली के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शुक्रवार को फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की गई है। इसमें लिखा गया है, 25 फरवरी को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखें इसके शासन की कहानी। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को भंसाली और जयंतीलाल गढ़ा ने प्रोड्यूस किया है।

फिल्म को पहले जनवरी और फिर बाद में 18 फरवरी को रिलीज किए जाने के लिए शेड्यूल किया था, हालांकि कोरोना की तीसरी लहर आने से इसकी रिलीज रोक दी गई थी।

फिल्म में आलिया भट्ट माफिया क्वीन गंगूबाई काठियावाड़ी के रोल में नजर आएंगी। फिल्म को हुसैन जैदी की बुक पर तैयार किया गया है। पैसों की लालच में गंगूबाई को बेच दिया गया था, जहां से निकलकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी।

ये है फिल्म की स्टारकास्टिंग

आलिया भट्ट के अलावा फिल्म में अजय देवगन, शांतनु माहेश्वरी, विजय राज, सीमा पहवा भी अहम किरदार में हैं। फिल्म में अजय देवगन, हुमा कुरैशी और इमरान हाशमी का कैमियो रोल है।

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

गंगूबाई काठियावाड़ी का वर्ल्ड प्रीमियर 72वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होने वाला है, जिसे 10 से 20 फरवरी के लिए आयोजित किया गया है, इसके बाद फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होगी। इसे हिंदी के अलावा तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...