अमिताभ बच्चन को कोरोना:कोविड-19 पॉजिटिव बिग बी ने मजेदार कविता से किया था लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित, लिखा था- जनहित में जारी, कानों पे जिम्मेदारी

3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर हर कोई हैरान है। बिग बी की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव पाई जाने के बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके कुछ दिनों पहले ही बिग बी लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे थे। उन्होंने पिछले हफ्ते ही एक नए अभियान 'कानों पे जिम्मेदारी' की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना है। 

बिग बी ने वीडियो के कैप्शन में कविता लिखी थी, जो इस प्रकार है:- 
कमला के कानों पर, विमला के कानों पर,
शर्मा के कानों पर , मिश्रा के कानों पर,
छुटभैये के कानों पर, बाहुबली के कानों पर ,
रायपुर के रोमियो के, जबलपुर की जूलिएट के
अड़ोसी-पड़ोसी के, मामा-मौसी के,
चाची और ताई के, भतीजी और भाई के,
नाई के हलवाई के, एक दो और ढाई के,
सब के कानों पे एक जिम्मेदारी है,
और वो जब जब घर से बाहर जा रहे हैं,
उसे बख़ूबी निभा रहे हैं ,
फिर आप मास्क क्यों नहीं लगा रहे हैं?

जनहित में जारी,
कानों पे जिम्मेदारी।।

बिग बी ने एक अन्य पोस्ट में अपनी इस कविता का ग्राफिक भी साझा किया था, जो हिंदी के साथ रोमन में भी थी। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "देवियों और सज्जनों, लेडीज एंड जेंटलमैन, ख्वातीन-ओ-हजरात, जिम्मेदारी कानों की अपनी, सुन लीजिए बात, सुन लेंगे ये बात तो हमारी लाज बनी रह जाएगी, नहीं तो कमला, विमला हमका दौड़-दौड़कर फटकाएंगी।"

अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विचार और जज्बात साझा करते रहते हैं। पिछले शनिवार को उन्होंने इंसान की विशेषता बताने वाला एक विचार शेयर किया था। उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, "बुद्धिमान विचारों की चर्चा करते है। मध्यमान घटनाओं की चर्चा करते है। सामान्य बुद्धि के लोग लोगों की चर्चा करते हैं।"

अमिताभ और अभिषेक कोरोना से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें

1. बच्चन परिवार में कोरोना / अमिताभ और अभिषेक कोरोना पॉजिटिव, नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती; जया, ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट आज आएगी

2. कोरोना से संक्रमित अमिताभ नानावटी अस्पताल में भर्ती, फैन्स और कलीग कर रहे जल्दी रिकवरी की प्रार्थना

3. पिछले अक्टूबर लिवर ट्रीटमेंट के लिए नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे अमिताभ बच्चन, खबरों को बताया गया था अफवाह

4. हेपेटाइटिस-बी ने खराब किया 75 फीसदी लिवर, टीबी को दी मात, लेकिन अस्थमा से अब भी जूझ रहे

5. कोरोना पर कविता / बिग बी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में कहा था - वक्त ही तो है, गुजर जाएगा

6. फेक न्यूज / रणबीर कपूर, करन जौहर और नीतू के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें अफवाह, रिद्धिमा कपूर ने कन्फर्म करते हुए लगाई फटकार

7.  सेलेब्स के घर पहुंचा कोरोना / एक्ट्रेस रेखा के घर का सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी ने सील किया बंगला

8. अक्टूबर में अस्पताल में भर्ती हुए तो मीडिया कवरेज देख नाराज हो गए थे अमिताभ, लिखा था- ये शोषण है, नियम-कायदे न तोड़ें

खबरें और भी हैं...