पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के तीन दिन पहले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था। इसमें वे उम्मीद से भरी एक कविता पढ़ते सुने जा सकते हैं। उन्होंने कोरोना को चेहरा बदलकर आई मौत बताया था और कहा था- ये वक्त थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन ये भी गुजर जाएगा।
इस वीडियो को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा था, 'गुजर जाएगा, ये भी गुजर जाएगा...' वीडियो में हाथों से बनी उनकी कई पेंटिंग्स दिखाई दे रही हैं।
अमिताभ ने वीडियो में ये कविता पढ़ी थी
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा
मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा
जिंदा रहने का ये जो जज्बा है
फिर उभर आएगा
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा
माना मौत चेहरा बदलकर आई है,
माना मौत चेहरा बदलकर आई है,
माना रात काली है, भयावह है, गहराई है
लोग दरवाजों पे रास्तों पे रूके बैठे हैं,
लोग दरवाजों पे रास्तों रूके बैठे हैं,
कई घबराये हैं सहमें हैं, छिपे बैठे हैं
मगर यकीन रख, मगर यकीन रख
ये बस लम्हा है दो पल में बिखर जाएगा
जिंदा रहने का ये जो जज्बा है, फिर असर लाएगा
मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है
गुजर जाएगा, गुजर जाएगा।
View this post on InstagramA post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Jul 8, 2020 at 11:05am PDT
नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं अमिताभ
बिग बी को शनिवार शाम मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। हालांकि, बिग बी की पत्नी जया बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
अमिताभ और अभिषेक कोरोना से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें
2. कोरोना से संक्रमित अमिताभ नानावटी अस्पताल में भर्ती, फैन्स और कलीग कर रहे जल्दी रिकवरी की प्रार्थना
4. हेपेटाइटिस-बी ने खराब किया 75 फीसदी लिवर, टीबी को दी मात, लेकिन अस्थमा से अब भी जूझ रहे
6. फेक न्यूज / रणबीर कपूर, करन जौहर और नीतू के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें अफवाह, रिद्धिमा कपूर ने कन्फर्म करते हुए लगाई फटकार
8. सेलेब्स के घर पहुंचा कोरोना / एक्ट्रेस रेखा के घर का सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव, बीएमसी ने सील किया बंगला
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति पूर्णतः अनुकूल है। बातचीत के माध्यम से आप अपने काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। अपनी किसी कमजोरी पर भी उसे हासिल करने में सक्षम रहेंगे। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.