पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को पिछले महीने NCB ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों को जमानत भी दे दी गई थी। हाल ही में अब हर्ष ने अपने ड्रग्स केस का मजाक उड़ाया है। दरअसल हर्ष ने 'बिग बॉस 14' के लेटेस्ट एपिसोड में घर में सुबह-सुबह एंट्री ली थी। इस दौरान हर्ष ने NCB की छापेमारी और ड्रग्स केस में अपनी गिरफ्तारी पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किया।
हर्ष ने शो के कंटेस्टेंट्स के सामने कहा, सुबह-सुबह मैं आ गया, क्योंकि मेरे घर पर भी लोग सुबह-सुबह आ जाते हैं और बहुत कुछ करके चले जाते हैं। सभी कंटेस्टेंट्स हर्ष के इस कमेंट को समझ जाते हैं कि वे किस तरफ इशारा कर रहे हैं और हंसने लगते हैं। हर्ष ने हमेशा की तरह इस बार भी शो में खूब मस्ती की और घरवालों को खूब हंसाया।
.@writerharsh is here to celebrate Christmas with the house mates. #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan #WeekendKaVaar pic.twitter.com/gUEO2wYLKG
— ColorsTV (@ColorsTV) December 26, 2020
छापे में हर्ष के घर पर मिला था गांजा
बता दें कि भारती और हर्ष 21 नवंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गांजा लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों के घर और दफ्तर पर NCB ने छापा मारकर 86.50 ग्राम गांजा भी बरामद किया था। साथ ही पूछताछ में भी पति-पत्नी ने गांजे के सेवन की बात मानी थी। बाद में इन्हें 15,000-15,000 रुपए के बॉन्ड पर जमानत दे दी गई थी। हाल ही में भारती और हर्ष को एक बार फिर 21 दिसंबर को NCB कार्यालय में देखा गया था।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.