अवतार-2 देखने गए एक युवक को फिल्म के बीच में हार्ट अटैक आ गया। ये चौंकाने वाली घटना आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के पेद्दापुरम शहर की है। बताया जा रहा है फिल्म देखने के दौरान वो युवक काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक लक्ष्मी रेड्डी श्रीनू नाम का शख्स अपने भाई के साथ हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 देखने गया था। फिल्म देखने के दौरान वो बेहोश हो गया और जमीन पर गिर पड़ा। उसे तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ऐसी ही घटना 2009 में ताइवान में भी हुई थी जब अवतार देखने गए एक 42 साल के शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
ज्यादा एक्साइटेड होने की वजह से पड़ा हार्ट अटैक
डाक्टर्स का कहना है कि मृतक को पहले से ही हाई ब्लडप्रेशर की समस्या थी। फिल्म देखते समय वो कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हो गया जिसकी वजह से उसे अचानक दिल का दौरा पड़ गया। बताया जा रहा है लक्ष्मी रेड्डी श्रीनू के दो बच्चे भी हैं।
अब इसे संयोग ही कहा जाएगा कि करीब 13 साल पहले जब अवतार का पहला पार्ट रिलीज हुआ था तो ताइवान में एक 42 साल के व्यक्ति को फिल्म देखने के दौरान ही हार्ट अटैक आया था। अटैक आने के तुरंत बाद उसकी भी मृत्यु हो गई थी।
फिल्म ने पहले दिन 41 करोड़ का कलेक्शन किया
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक अवतार 2 ने पहले दिन तकरीबन 41 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म ने साउथ सर्किट में काफी अच्छी कमाई की है। हालांकि ये एवेंजर्स एंडगेम के फर्स्ट डे कलेक्शन से काफी पीछे रह गई।
एवेंजर्स एंडगेम ने रिलीज के पहले दिन पूरे इंडिया में 52 करोड़ की कमाई की थी। किसी भी हॉलीवुड फिल्म के लिए इंडिया में हाइएस्ट फर्स्ट कलेक्शन का ये अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है। इस रिकार्ड को अवतार 2 भी नहीं तोड़ पाई है।
भारत में दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्म बनी
एवेंजर्स एंडगेम के बाद अवतार 2 भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली दूसरी सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म बन गई है। अवतार ने पहले दिन 41 करोड़ का कलेक्शन किया है जबकि 52 करोड़ की कमाई के साथ एवेंजर्स एंडगेम अभी भी पहले नंबर पर है।
32.75 करोड़ के साथ स्पाइडर मैन- नो वे होम तीसरे जबकि 31.25 करोड़ के साथ एवेंजर्स इनफिनिटी वार चौथे नंबर पर है। इसके अलावा 28.75 करोड़ की कमाई के साथ डाक्टर स्ट्रेंज पांचवे नंबर पर है।
16 दिसंबर को रिलीज हुई है अवतार 2
बता दें कि अवतार 2 16 दिसंबर को रिलीज हुई है। देश के चुनिंदा शहरों में फिल्म का पहला शो 16 दिसंबर को मिडनाइट 12 बजे से शुरू हो गया था। करीब दो हजार करोड़ में बनी इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स, वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर की काफी तारीफ सुनने को मिल रही है।
भारत में फिल्म को इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। फिल्म में सैम वाशिंगटन, जोई सल्डाना, स्टीफन लैंग, क्लिफ कर्टिस और केट विंसलेट ने अहम भूमिका निभाई है।
अवतार के पहले पार्ट ने 19 हजार करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था
अवतार फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी। इसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। ये अब तक के सिनेमाई इतिहास की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है। इसने पूरी दुनियाभर में करीब 19 हजार करोड़ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म को रिलीज हुए 13 साल हो गए हैं कि लेकिन कमाई के मामले में फिल्म अभी भी टॉप पर है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.