पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने हाल ही में कई मीडिया हाउसेस को इंटरव्यू दिए, जिनमें उन्होंने सुशांत के बारे में कई बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि वे जिस सुशांत को जानती थीं, वो आत्महत्या कर ही नहीं सकता। उन्होंने ये भी बताया कि वो पिछले चार साल से अभिनेता के संपर्क में नहीं थीं। इसके साथ ही ये भी कहा कि आदित्य चोपड़ा, एकता कपूर और संजय लीला भंसाली जैसे फिल्म मेकर्स ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया।
टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में अंकिता ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म होने की बात मानी लेकिन ये भी स्पष्ट किया कि फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने हमेशा सुशांत का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा, ' संजय सर ने सुशांत को और मुझे एक फिल्म ऑफर की थी। हालांकि हम दोनों ने अपनी-अपनी वजहों से उनकी फिल्म नहीं की थी।' अंकिता के मुताबिक भंसाली ने सुशांत को कई फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।
एकता कपूर ने कभी अड़ंगा नहीं डाला
इसके साथ ही उन्होंने एकता कपूर का भी बचाव करते हुए बताया कि 'जब सुशांत ने 'पवित्र रिश्ता' शो छोड़ने और अभिषेक कपूर की फिल्म 'काई पो चे' करने का फैसला किया था तो एकता मैम ने उन्हें परमिशन दे दी थी। वर्ना वे चाहतीं तो अभिषेक को रोक सकती थीं।' अंकिता के मुताबिक 'एकता और सुशांत दोनों एक प्यारी रिलेशनशिप शेयर करते थे और दोनों के बीच बेहद अच्छी बॉन्डिंग थी। उन्होंने भी सुशांत को कई फिल्में ऑफर की थीं, हालांकि वो बन नहीं सकीं।'
आदित्य चोपड़ा समर्थन करते थे
इंटरव्यू के दौरान जब सुशांत के साथ करन जौहर और यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा से जुड़ा सवाल किया गया तो अंकिता ने कहा कि उन्हें करन और सुशांत के बीच हुई डील के बारे में नहीं पता। हालांकि उन्होंने बताया कि आदित्य चोपड़ा ने हर तरह से सुशांत को सपोर्ट किया था।
करन जौहर के वक्त मैं साथ नहीं थी
करन जौहर को लेकर अंकिता ने कहा, 'करन जौहर के साथ जब उन्होंने फिल्म की उस वक्त पर मैं सुशांत के साथ नहीं थी, तो मैं उस पर कमेंट नहीं कर सकती। लेकिन आदि सर के साथ सुशांत जब थे, यशराज में थे, तब मैं थी। और आदि सर ने भी उनको बहुत सपोर्ट किया है। मुझे याद है सुशांत की कभी भी कोई भी समस्या होती थी, तो वो आदि सर को फोन करते थे और कहते थे सर मैं आपसे मिलना चाहता हूं। वे भी सुशांत को उसी दिन बुला लेते थे, ऐसा भी नहीं चार-पांच दिन बाद बुलाते थे।'
आदि, संजय और एकता सपोर्टिव थे
आगे अंकिता ने कहा, 'वे खुद सीधे सुशांत को फोन लगाते और सुशांत उनसे जाकर मिलता था। जो समस्याएं होती थीं, उसके बारे में वो सीधे आदि सर से बात करता था। मैं भी सुन रही हूं बहुत चीजें ऊपर-नीचे हो रही हैं। और मैं इसलिए साफ करना चाहती हूं क्योंकि ये मेरे सामने हुई हैं। अगर मुझे पता ही नहीं है कि करन जौहर के साथ क्या डील हुई, मुझे उस बारे में कोई आइडिया नहीं है लेकिन हां आदित्य चोपड़ा, संजय लीला भंसाली और एकता कपूर जब ये तीन चीजें हो रही थीं तब मैं सुशांत के साथ थी। मैंने तब उन्हें देखा है। वे सभी काफी सपोर्टिव थे।'
चार साल से दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं था
एक अन्य इंटरव्यू में अंकिता ने बताया कि उनके और सुशांत के बीच चार साल से कोई संपर्क नहीं था, यहां तक कि उनके पास सुशांत का नंबर भी नहीं था। अंकिता ने कहा, '2016 मार्च में वो राब्ता की शूट पर गए थे, उसके बाद आकर उन्होंने नंबर चेंज कर लिया, तब से मेरे पास उनका कोई नंबर नहीं था।'
Camps & nepotism exist everywhere. Aditya Chopra, Ekta Kapoor & Sanjay Bhansali supported Sushant: Ankita Lokhande (@anky1912) tells Navika Kumar on #FranklySpeakingWithAnkita. pic.twitter.com/nm3E9Pa6kn
— TIMES NOW (@TimesNow) July 31, 2020
पॉजिटिव- आज का अधिकतर समय परिवार के साथ आराम तथा मनोरंजन में व्यतीत होगा और काफी समस्याएं हल होने से घर का माहौल पॉजिटिव रहेगा। व्यक्तिगत तथा व्यवसायिक संबंधी कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं भी बनेगी। आर्थिक द...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.