पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अनुपम खेर ने अपने पॉडकास्ट 'अनुपम केयर्स' में अपनी सबसे बकवास डेट के बारे में बताया। उन्होंने पॉडकास्ट का ट्रेलर शेयर किया है, जिसमें वे बता रहे हैं कि उनकी सबसे बकवास डेट उनके ऊपर खाना फेंके जाने के साथ खत्म हुई थी। इससे वे इतने आहत हुए थे कि सदमे में न केवल रेस्त्रां का बिल चुकाना भूल गए थे, बल्कि आगे चलकर साधू बनने के बारे में भी सोचने लगे थे।
Trailer of my #Podcast! This is the story of my worst date…I had to go to an ashram to recover. I’ll also introduce you to a famous parachutist who decided to create some magic in the center of the world.❣😍 #AnupamCares @iheartpodcast @mhattikudur@morgan_lavoie@jwellest pic.twitter.com/XAVOw5aJWo
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 28, 2020
'हक्का नूडल्स सिर से लटक रहे थे'
बकौल अनुपम, "पूरे टाइम हम वहां रहते थे। कोई तमाशा नहीं करना चाहता था और मैं कुछ इस हाल में था कि स्वीट कॉर्न, चिकन सूप मेरी गोद में था, ग्रेवी मेरी शर्ट से टपक रही थी, हक्का नूडल्स मेरे सिर से लटक रहे थे। मैं बिल्कुल सेहरा पहने हुए ट्रेडिशनल दूल्हे की तरह लग रहा था। लेकिन दूल्हे की शोभा बढ़ाने वाले सेहरे के विपरीत मेरा डिनर मेरे सिर पर था, जो अपमानजनक लग रहा था। मैं चुपचाप रेस्टोरेंट से निकल गया। सदमे की वजह से मैं बिल चुकाना भी भूल गया था।"
'मैं साधू बनने को तैयार हो गया'
अनुपम ने आगे कहा, "जब मैं घर की ओर बढ़ा और मैंने अपने कानों से सूप को निकाला तो सोचा कि क्या प्यार का अहसास ऐसा ही होता है? इसलिए मैंने वही किया, जो हर कन्फ्यूज लड़का करेगा। मैं साधू बनने को तैयार हो गया।"
रिकवर होने के लिए आश्रम जाना पड़ा था
अनुपम ने 'अनुपम केयर्स' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मेरे पॉडकास्ट का ट्रेलर। यह मेरी सबसे वर्स्ट डेट की कहानी है। रिकवर होने के लिए मुझे एक आश्रम जाना पड़ा था। मैं आपका परिचय एक ऐसे पैराशूटिस्ट से भी करवाऊंगा, जिन्होंने दुनिया के केंद्र में कुछ जादू करने का फैसला लिया।"
'द कश्मीर फाइल्स' शूट कर रहे अनुपम
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर फिलहाल डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उनके पलायन की कहानी दिखाएगी। पहले यह फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली। लेकिन कोविड-19 के चलते यह डिले हो गई। अब इसे 2021 में रिलीज किया जाएगा।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.